IPL 2025 RCB vs GT: आईपीएल 2025 में बीते दिन शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी को सीजन-18 में पहली हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आरसीबी को हराने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिस पर बवाल होता दिखाई दे रहा है। पोस्ट पर गिल के कैप्शन से आरसीबी फैंस को थोड़ी मिर्ची लगी है।
गिल की पोस्ट पर क्यों मचा बवाल?
आईपीएल 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया। आरसीबी पर मिली इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करके लिखा “खेल पर नजर, शोर पर नहीं।” जिसपर सवाल उठ रहे है कि गिल किस शोर की बात कर रहे थे? क्या यह चिन्नास्वामी में आरसीबी के फैंस को चुप कराने के लिए था या गिल के विकेट पर कोहली ने जो गर्मजोशी से जश्न मनाया था उसका जवाब था?
Eyes on the game, not the noise. pic.twitter.com/5jCZzFLn8t
— Shubman Gill (@ShubmanGill) April 2, 2025
---विज्ञापन---
दरअसल जब आरसीबी की गेंदबाजी के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने शुभमन गिल को आउट किया था तब विराट कोहली ने काफी जश्न मनाया था, हालांकि इसमें कोई नई बात नहीं है कोहली हर बार हर टीम के खिलाफ विकेट मिलने पर कुछ इस तरह का ही जश्न मनाते हैं। वहीं इसको लेकर एक फैन ने लिखा “जब भुवी ने शुभमन गिल को आउट किया तो विराट कोहली बहुत ज्यादा शोर मचा रहे थे।” एक दूसरे फैन ने लिखा “हम सभी जानते हैं कि वह किस शोर की बात कर रहे हैं।”
Context: Virat Kohli was making too much noises when Bhuvi got Shubman Gill out. pic.twitter.com/x37t89OLRq
— S H A H I D. (@Irfy_Pathaan56) April 2, 2025
8 विकेट से मिली पहली हार
गुजरात के खिलाफ आरसीबी को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई। गुजरात टाइटंस अब 3 मैच में 2 जीत और 1 हार के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा आरसीबी की टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB को ‘सरेंडर’ करने के बाद क्या बोले DSP सिराज? बता दिया अपना मास्टर प्लान