RCB vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार शुरुआत की है। दोनों टीमों ने अपना पहला मैच जीत लिया है। अब 28 मार्च को ये टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। CSK और RCB के फैंस काफी जोश में हैं क्योंकि दोनों टीमों में बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। इस मैच में जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।
आरसीबी की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार कर रहे हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। अब आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का अब तक का आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं। इनमें से 21 बार सीएसके ने जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी को सिर्फ 11 मैचों में सफलता मिली है। एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। आंकड़ों के हिसाब से चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।
Can’t wait for RCB vs CSK.
pic.twitter.com/RPMLhPLL3T— Awin (@FallenBails) March 22, 2025
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच हुए थे दो मैच
पिछले सीजन में CSK और RCB के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। इनमें से एक मैच चेन्नई ने जीता था और एक मैच आरसीबी के नाम रहा था। हालांकि, दोनों टीमों के बीच जो आखिरी मुकाबला हुआ था, उसमें सीएसके ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
आईपीएल 2025 में दोनों टीमों की जबरदस्त शुरुआत
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार शुरुआत की है। आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों के अब तक 2-2 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण उनकी रैंकिंग अलग है। आरसीबी का नेट रन रेट +2.137 है, जिससे वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, सीएसके का नेट रन रेट +0.493 है, जिससे वह चौथे स्थान पर बनी हुई है।