IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन-18 में शानदार शुरुआत की, लेकिन अब टीम लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है। पिछले मैच में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी पर हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। होम ग्राउंड पर 2 मैचों में मिली हार के बाद अब आरसीबी को अपना ड्रेसिंग रूम बदलने की अजीबोगरीब सलाह मिली है।
किसने दी RCB को ड्रेसिंग रूम बदलने की सलाह?
क्रिकबज पर बोलते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कहा ” मुझे लगता है कि उन्हें ड्रेसिंग रूम से सभी साइनेज हटा देने चाहिए, और उन्हें दूसरे में ले जाना चाहिए। बस ड्रेसिंग रूम बदल दें !” उन्होंने कहा ये छोटी-छोटी बातें। यह सिर्फ नजारे बदलने जैसा हो सकता है। यह सुनने में बहुत मूर्खतापूर्ण लगता है, लेकिन अगर कोई ऐसा कर सकता है तो वो आरसीबी है।”
Simon Doull: RCB should change their dressing room for home games — maybe try the other one for luck.
Harsha: CSK used to do that 😭 pic.twitter.com/Ib5Ecy0ofj
---विज्ञापन---— Rathore (@bcci_x) April 11, 2025
RCB को 2 मैचों में मिली हार
आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ये दोनों ही मैच आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड पर हारे है। पहले मैच में गुजरात ने आरसीबी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हराया था, तो वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया।
KL Rahul – Mr. Consistent Silence the noise, let the bat talk.
This Is His Ground Cold Celebration By Kl Rahul.#KLRahul #RCBvsDC #ViratKohli
pic.twitter.com/kyCv8RW9Iv— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) April 11, 2025
पिछले मैच में केएल राहुल पड़े थे भारी
पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। इस मैच में राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेली थी। शानदार छक्का लगाकर राहुल ने मैच को फिनिश किया था, उसके बाद इस खिलाड़ी जश्न मनाने का तरीका देखने लायक था जो मैच के बाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।
ये भी पढ़ें:- ‘कुछ खिलाड़ी आईपीएल खेलने लायक…’ CSK की हार के बाद डेल स्टेन की पोस्ट वायरल, किस पर साधा निशाना?