---विज्ञापन---

खेल

RR vs PBKS: राजस्थान के खिलाफ पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

RR vs PBKS: आईपीएल 2025 में रविवार को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 18, 2025 15:20
rajasthan royals vs punjab kings LIVE

RR vs PBKS Playing XI: आईपीएल 2025 के 59वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि टीम के कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह फिट हो गए हैं, जहां टीम अब पंजाब की उम्मीदों पर पानी फेरना चाहेगी। टीम के 12 मैचों में सिर्फ छह पॉइंट्स हैं और वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

दूसरी ओर पंजाब की कोशिश मैच जीतकर प्लेऑफ के और करीब पहुंचना है। टीम के इस समय 11 मैचों में 15 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाती है तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी, जहां उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।

टॉस जीतकर क्या बोले अय्यर?

पंजाब के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर कहा, ‘हम पहले बैटिंग करने जा रहे हैं। विकेट शानदार लग रहा है। इस सीजन हमारी बल्लेबाजी पावरहाउस रही है, इसलिए इसका सबसे अच्छा इस्तेमाल करना होगा। टीम में हर कोई जोश में है। टीम सभी सोर्स का अच्छा इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। हमारी सेना को बधाई। आज मिचेल ओवेन, मार्को जेनसन और अजमतुल्लाह ओमरजई खेल रहे हैं।


यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी को लेकर बयान देना हरभजन सिंह को पड़ा भारी, फैंस ने लगा दी क्लास

First published on: May 18, 2025 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें