IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया और सनराइजर्स हैदराबाद को 246 रनों का बड़ा टारगेट दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 42 रन और प्रियांश आर्य ने 36 रन बनाए।
हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 विकेट झटके और ईशान मलिंगा को 2 सफलताएं मिलीं। इस मुकाबले में एक खास पल तब आया जब मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद शमी के एक ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाए और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
FOUR CONSECUTIVE SIXES BY STOINIS AGAINST SHAMI 🥶 pic.twitter.com/lLLjxF47oy
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
आखिरी ओवर में आया तूफान
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मार्को यानसेन ने एक रन लिया था। इसके बाद स्ट्राइक पर स्टोइनिस आए। उन्होंने एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि उन्हें सिर्फ दो ही रन मिले। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप मिड-विकेट पर छक्का मारा। इसके बाद चौथी गेंद पर डीप मिड-विकेट पर भी सिक्स मारा। वहीं, आखिरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग-ऑन के ऊपर सिक्स लगाया। वहीं, आखिरी गेंद पर शमी ने फुल-टॉस डाली, जिस पर स्टोइनिस ने फाइन-लेग के ऊपर से छक्का मार दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में 27 रन बनाए।
अपनी पारी को लेकर स्टोइनिस ने कही ये बात
अपनी पारी को लेकर बात करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने कहा, “टीम के लिए योगदान देना अच्छा लगा। मैंने भी थोड़ा छोटा लेकिन काम का रोल निभाया। पिच पर स्पिन और बाउंस दोनों था। हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया है, अब सब कुछ इस पर निर्भर करेगा कि हम पावरप्ले में कैसी शुरुआत करते हैं और मैच को कैसे खत्म करते हैं।”