IPL 2025 PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 में आज से प्लेऑफ की शुरुआत होने जा रही है। क्वालीफायर 1 आज शाम 7:30 बजे मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होने वाला है। आज के अहम मुकाबले में दोनों टीमें अपनी-अपनी धांसू प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। वहीं आज पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। पंजाब का एक मैच विनर खिलाड़ी अब टीम का साथ छोड़कर अपने देश वापस लौट गया है। ऐसे में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन आज बदली-बदली दिखाई दे सकती है।
युजवेंद्र चहल की हो सकती है वापसी
पंजाब किंग्स के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल चोट के चलते पिछले 2 मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि अभी तक भी तय नहीं हो पाया है कि चहल क्वालीफायर 1 में खेलेंगे या नहीं लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि चहल फिट होकर आज आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स में वापसी कर सकते हैं। चहल ने इस सीजन गेंदबाजी करते हुए 12 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।
𝟵. 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱-𝗹𝗼𝘄 𝗱𝗲𝗳𝗲𝗻𝘀𝗲 𝘃𝘀 𝗞𝗞𝗥!
PBKS set an IPL record, defending 111 to beat KKR by 16 runs. Yuzvendra Chahal’s 4 wickets & Arshdeep Singh’s short-ball mastery triggered KKR’s collapse to 95! #PBKSvsKKR pic.twitter.com/3ddp89KTik— Punjab Kings Army 🦁 (@Hashmi_Zenith) May 28, 2025
---विज्ञापन---
मार्को येनसन नहीं होंगे टीम का हिस्सा
साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को येनसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के लिए अपने देश वापस लौट गए हैं। ऐसे में अब वे बाकी बचे मैचों में पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेल पाएंगे। उनका जगह अब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Thank u so much Marco Jansen for ur presence in team ❤️🥹
We’ll miss u a lot !
Best wishes for WTC final 🤜🏻 pic.twitter.com/1Nzb9NDvcl— Yuvi (@Sammyy41) May 25, 2025
क्वालीफायर 1 में RCB के खिलाफ PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन।
ये भी पढ़ें:- PBKS vs RCB: किस पिच पर होगा क्वालीफायर 1? मुल्लांपुर का ऐसा रहा है रिकॉर्ड