IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं अब प्लेऑफ के लिए चौथी टीम के रूप में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग देखने को मिलने वाली है। दोनों टीमों के अभी 2-2 मैच बचे हैं और दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मैच जीतने होंगे। दोनों टीमों के बीच अब रोमांचक मुकाबला 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
दिल्ली-मुंबई के लिए प्लेऑफ का समीकरण
फिलहाल 12 मैच के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स अगल अपने दोनों मैच जीत लेगी तो वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी, इसके अलावा यही कंडिशन मुंबई इंडियंस के साथ भी है। इसके अलावा इन दोनों टीमों को अपना-अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलना है।
ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए एक प्लस पॉइंटस सामने निकलकर आ रहा है। अगर मुंबई इंडियंस की टीम 1 मैच में जीत और 1 में हार भी जाती है तो भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स 1 मैच हार और 1 मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ अगर मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 21 मई के दिन हार जाती है तो वो चाहेगी कि आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हराए ताकी उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो।
👉#DC must win against #MI to stay alive in the race. If DC lose to MI, DC will be eliminated.
---विज्ञापन---👉Defeating MI isn’t enough for DC. Either DC must defeat PBKS or PBKS must defeat MI.
👉If #MIvsDC is washed out, then DC must defeat PBKS & PBKS must defeat MI for DC to qualify. pic.twitter.com/gN52i7Nxbn
— Anuj Kulkarni (@IamAnujKulkarni) May 19, 2025
आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मिली थी हार
दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मुकाबला 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मैच में केएल राहुल का शतक भी दिल्ली के काम नहीं आया था। क्योंकि गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और कप्तान शुमभन गिल ने कमाल प्रदर्शन किया था। इस मैच में साई सुदर्शन ने शतक और गिल ने अर्धशतक लगाया था।
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: दिल्ली-मुंबई के बीच महामुकाबला, दांव पर होगा प्लेऑफ का टिकट, एक हार बिगाड़ देगी पूरा खेल!