RCB vs GT: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच आरसीबी के होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने इस सीजन जबरदस्त शुरुआत की है। टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स में और चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में हराकर शानदार प्रदर्शन किया है।
वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए यह सीजन अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। उन्होंने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, जहां उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर वापसी की। अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपनी जीत की लय बनाए रखना चाहेंगी।
RCB vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। आईपीएल इतिहास में अब तक RCB और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें 5 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से RCB ने 3 मैच जीते हैं, जबकि GT को 2 मैचों में जीत मिली है।
Execute a 𝗽𝗲𝗿𝗳𝗲𝗰𝘁 straight drive ✅ 🤌
Strike a 𝗽𝗲𝗿𝗳𝗲𝗰𝘁 pose for the camera ✅📸#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/HKy50wbYIf— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 1, 2025
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे, और दोनों में RCB ने जीत दर्ज की थी। आईपीएल 2024 में पहली भिड़ंत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी, जहां बेंगलुरु ने गुजरात को 9 विकेट से हराया था। वहीं, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में RCB ने GT को 4 विकेट से मात दी थी। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार किस टीम का पलड़ा भारी रहता है!
RCB vs GT: दोनों टीमों का स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया।