---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने LSG के खिलाफ रचा इतिहास, बना दिए ये 3 महारिकॉर्ड

Hardik Pandya: IPL 2025 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट झटके।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 4, 2025 22:01

Hardik Pandya: IPL 2025 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट झटके। उन्होंने अपने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया और मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के साथ हार्दिक ने आईपीएल इतिहास में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

अब वह बतौर कप्तान एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम था। कुंबले ने साल 2009 में एक मैच में 4 विकेट लेकर 16 रन दिए थे। लेकिन अब हार्दिक ने 5 विकेट लेकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब यह रिकॉर्ड हार्दिक पंड्या के नाम है और कुंबले दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

---विज्ञापन---

हार्दिक पंड्या ने अश्विन को पछाड़ा

लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद हार्दिक पंड्या ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अब वह आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। हार्दिक ने बतौर कप्तान अब तक 36 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। वहीं अनिल कुंबले ने भी कप्तान रहते हुए 26 मैचों में 30 विकेट लिए थे, इसलिए दोनों अब एक साथ दूसरे नंबर पर हैं।

---विज्ञापन---
रैंक खिलाड़ी प्रदर्शन (विकेट/रन) विरोधी टीम साल
1 हार्दिक पंड्या 5/36 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 2025
2 अनिल कुंबले 4/16 डेक्कन चार्जर्स (DEC) 2009
3 अनिल कुंबले 4/16 डेक्कन चार्जर्स (DEC) 2010
4 जेपी डुमिनी 4/17 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 2015
5 शेन वॉर्न 4/21 डेक्कन चार्जर्स (DEC) 2010
6 युवराज सिंह 4/29 डेक्कन चार्जर्स (DC) 2011

रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान के तौर पर 28 मैचों में 25 विकेट लिए थे, इसलिए वह अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है। उन्होंने कप्तान के तौर पर 54 मैचों में 57 विकेट लिए थे।

 

आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

रैंक खिलाड़ी विकेट पारियां (Innings)
1 शेन वॉर्न 57 54
2 अनिल कुंबले 30 26
2 हार्दिक पंड्या 30 36
4 रविचंद्रन अश्विन 25 28
5 पैट कमिंस 21 20
6 जहीर खान 20 23

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 04, 2025 10:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें