---विज्ञापन---

खेल

हैप्पी बर्थडे IPL, किसने लगाया था आईपीएल का पहला चौका, किसके नाम रहा था पहला विकेट?

IPL 2025: आईपीएल की शुरुआत आज के दिन 18 अप्रैल 2008 को हुई थी। पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच हुआ था। आईपीएल में पहला विकेट जहीर खान ने चटकाया था।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 18, 2025 13:07
IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: फिलहाल आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है। आज के दिन 18 अप्रैल साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। जिसका पहला मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था और पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब को अपने नाम किया था।

किस खिलाड़ी ने लगाया था पहला चौका?

18 अप्रैल साल 2008 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला खेला गया था। आईपीएल का पहला रन बैट से नहीं बल्कि लेग बाई के रूप में आया था। ये रन प्रवीण कुमार की गेंद पर आया था। इसके अलावा आईपीएल का पहला चौका न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेडन मैकुलम के बल्ले से आया था। जहीर खान की गेंद पर मैकलम ने ये चौका लगाया था।

---विज्ञापन---

किस गेंदबाज ने चटकाया था पहला विकेट?

आईपीएल की पहली विकेट तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम रही थी। उस वक्त जहीर खान आरसीबी टीम का हिस्सा थे। उस मैच में जहीर ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला आईपीएल विकेट चटकाया था। सौरव गांगुल की रूप में जहीर को पहला विकेट मिला था। पहले ही मैच में सौरव गांगुली कैच आउट हुए थे, स्लिप में उनका कैच जैक कैलिस ने पकड़ा था।

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

 

स्थान बल्लेबाज़ का नाम रन मैच औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
1 विराट कोहली 8,004 252 38.67 131.97 8 55
2 शिखर धवन 6,769 222 35.26 127.14 2 51
3 रोहित शर्मा 6,628 257 29.72 131.14 2 43
4 डेविड वॉर्नर 6,565 184 40.52 139.77 4 62
5 सुरेश रैना 5,528 205 32.51 136.73 1 39

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या SRH का साथ छोड़ बीच सीजन से जा रहे पैट कमिंस? पत्नी की पोस्ट से मची खलबली

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 18, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें