IPL 2025: आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में से एक है, जहां हर खिलाड़ी खेलने का सपना देखता है। आईपीएल 2025 की शुरुआत अब बस दो दिन दूर है, और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले, आइए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों का आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
KKR का दबदबा बरकरार
आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से RCB ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि KKR ने 20 बार बाजी मारी है। ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।
Star Sports poster for KKR Vs RCB. pic.twitter.com/NAtTl221BQ
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2025
पिछले सीजन KKR ने दोनों मुकाबले जीते
आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही बार केकेआर ने जीत दर्ज की थी। आखिरी मैच ईडन गार्डन्स में हुआ था, जहां KKR ने मात्र 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। उस मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे, जिसके जवाब में RCB की टीम 221 रन ही बना सकी थी।
RCB’s IPL 2025 schedule is electric! ❤️🔥
Mar 22: RCB vs KKR (Kolkata)
Mar 28: RCB vs CSK (Chennai)
Apr 2: RCB vs GT (Bengaluru)
Apr 7: RCB vs MI (Mumbai)
Apr 10: RCB vs DC (Bengaluru)
Apr 13: RCB vs RR (Jaipur)
Apr 18: RCB vs PBKS (Bengaluru)
Apr 20: RCB vs PBKS (Chandigarh)… pic.twitter.com/3DvcqmsdOf— Cricketik 24×7 (@cricketik247) March 20, 2025
RCB अब तक खिताब से दूर, KKR तीन बार बनी चैंपियन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम अब तक तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अब तक ट्रॉफी जीतने का इंतजार है। आगामी सीजन में RCB की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे, जबकि KKR की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। दोनों टीमों के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।