IPL 2025 Starting Date: भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की वजह से आईपीएल 2025 को 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। ऐसा होने के बाद अब बीसीसीआई इसे फिर से शुरू करने पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह टूर्नामेंट 16 मई से फिर से शुरू होगा। टूर्नामेंट के स्थगित होने से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 का फाइनल तय किया गया था। लेकिन अब इसमें बदलाव होता दिख रहा है।
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनल कोलकाता से अहमदाबाद ट्रांसफर होने की संभावना है। इसके पीछे की वजह कोलकाता में उस समय खराब मौसम का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में फाइनल के दौरान बादल छाए रहने और बारिश की भविष्यवाणी की गई है। यही वजह है कि बोर्ड किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहेगा।
IPL final is likely to be shifted from Kolkata to Ahmedabad due to Bad weather and Rain threats.
They forgot the two day Final in Ahmedabad two years ago when it lasted till 3.00 AM.
---विज्ञापन---Bangalore hosted it on 1st June 2014, They can do it this time as well.#IPL2025 pic.twitter.com/sS0NF2gGpW
— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) May 11, 2025
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रिकी पोंटिंग ने दिखाया जिगरा, युद्धविराम की खबर मिलते ही बदला फैसला
जल्द घोषित किया जाएगा फाइनल शेड्यूल
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मेंबर्स और बीसीसीआई अधिकारियों ने रविवार 11 मई को एक मीटिंग की और संभावना है कि फाइनल शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि टूर्नामेंट चार जगहों पर खेला जाएगा, जिसके बाद दिल्ली और धर्मशाला में कोई और मैच नहीं खेला जाएगा।
इन टीमों के बीच खेला जा सकता है पहला मैच
आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने की संभावना है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मैच का वेन्यू जरूर बदल सकता है। पहले इन दोनों टीमों के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन अब इस मैच की मेजबानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन के बचे हुए मुकाबले बीसीसीआई चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में कराने पर विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल से बिगड़ जाएगा RCB का खेल! मुश्किल में फंस सकती है रजत पाटीदार की सेना