IPL 2025: 17 साल से खिताब जीतने का सपना देख रही दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अक्षर पटेल की अगुवाई में उतरेगी। टीम ने इस लीग के शुरू होने से पहले दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हें उप-कप्तान बनाया है। टीम ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के बाद अपने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था और पूरे कोचिंग स्टाफ को भी बदल दिया था।
🚨 FAF DU PLESSIS – VICE CAPTAIN OF DELHI CAPITALS IN IPL 2025. 🚨 pic.twitter.com/WsfflClLXL
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2025
बल्ले से शानदार रहा है डु प्लेसिस का प्रदर्शन
डु प्लेसिस भले ही 40 साल के हो गए हों, लेकिन एसए टी-20 लीग में उन्होंने जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जहां उन्होंने 10 पारियों में 286 रन बनाए। उन्होंने अपनी कप्तानी में सेंट लूसिया किंग्स को कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL) का खिताब भी दिलाया था। जहां तक उनकी फिटनेस और रन बनाने का मामला है, तो दोनों ही मामलों में वो शानदार रहे हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक के इस सीजन के लिए उपलब्ध न होने की वजह से कैपिटल्स उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ अच्छी स्थिति में होगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ पहले ही मैच में अजिंक्य रहाणे रच देंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
डु प्लेसिस के पास है अपार अनुभव
डु प्लेसिस के पास आईपीएल में कप्तानी का पर्याप्त अनुभव है, जहां उन्होंने तीन सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी की है। वह आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम में शामिल हुए और लगातार तीन सीजन कप्तानी की।
डु प्लेसिस के होने से अक्षर को होगा फायदा
आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में डु प्लेसिस के लिए बोली लगाने वाली दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र टीम थी और वह 2 करोड़ रुपये के अपने बेस प्राइज पर फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे। डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैं और लीडरशिप ग्रुप में उनका शामिल होना अक्षर के लिए काफी मददगार होगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बुमराह-हार्दिक बगैर ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI, किसकी होगी छुट्टी?