---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: दिग्वेश राठी खुलकर कर सकते हैं नोटबुक सेलिब्रेशन, नहीं लगेगा जुर्माना! फैंस के आगे झुका BCCI

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी अब खुलकर मैदान पर नोटबुक सेलिब्रेशन कर सकते हैं। बीसीसीआई सेलिब्रेशन को लेकर अंपायर्स से नरमी बरतने की बात कही है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 18, 2025 09:04
IPL 2025 digvesh rathi
IPL 2025 digvesh rathi

IPL 2025: क्रिकेट मैदान पर अक्सर जब कोई खिलाड़ी कुछ बड़ा करता है तो उसको अलग ही अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए देखा जाता है। हर खिलाड़ी का सेलिब्रेशन करने का अपना-अपना अंदाज होता है, वहीं कुछ खिलाड़ियों पर सेलिब्रेशन करना भारी भी पड़ जाता है, जिसके चलते उनको जुर्माने और डिमेरिट अंक का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी के साथ देखने को मिल चुका है। विकेट लेने के बाद मैदान पर जिस तरह से ये खिलाड़ी सेलिब्रेश करता है उसके चलते दिग्वेश पर 2 बार जुर्माना भी लग चुका है, लेकिन अब बीसीसीआई ने अंपायरों को आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन के लिए नरम रुख अपनाने का निर्देश दिया है।

दिग्वेश राठी पर 2 बार लग चुका है जुर्माना

दिग्वेश राठी अपना पहला आईपीएल खेल रहे हैं। अभी तक ये सीजन उनके लिए काफी शानदार रहा है, अपनी स्पिन गेंदबाजी से दिग्वेश ने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। इसके अलावा विकेट लेने के बाद दिग्वेश जो नोटबुक सेलिब्रेशन करते हैं वो भी अभी तक काफी चर्चा का विषय रहा है। इस सीजन ने दिग्वेश ने सबसे पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या का विकेट लेकर ये सेलिब्रेशन किया था, जिसके चलते उनपर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाने के साथ-साथ 1 डिमेरिट अंक भी दिया था।

---विज्ञापन---

इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद फिर से उन्होंने यही सेलिब्रेश किया था और दिग्वेश पर इस बार मैच फीस का 50 फीसदी जुर्नामा और 2 डिमेरिट अंक दिए गए थे। दो बार जुर्माना लगने के बाद से दिग्वेश ने अपने सेलिब्रेशन में थोड़ा बदलाव करते हुए घास पर लिखना शुरू कर दिया था। इस पर उनको कोई जुर्माना नहीं दिया गया था। वहीं अब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन को लेकर थोड़ी नरमी बरतने के लिए कहा है।

नोटबुक सेलिब्रेश से प्रेरित होते हैं दिग्वेश

उनके नोटबुक सेलिब्रेश को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने ने बताया “मैंने दिग्वेश से इस बारे में पूछा। उन्होंने मुझे बताया कि इससे उन्हें प्रेरणा मिलती है। मैंने कहा, ‘ठीक है, अगर इससे आपको बेहतर खेलने में मदद मिलती है, तो ठीक है, लेकिन किसी खिलाड़ी का अपमान मत करो।’ वह ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: मैच के दौरान चेक हुई अभिषेक शर्मा की पॉकेट, पिछले मैच में निकाली थी पर्ची

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 18, 2025 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें