---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: विराट कोहली वाली RCB पर कहर बनकर टूटेगी CSK की ये तिकड़ी? कहलाती है जीत की ‘चाबी’

IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने पहले मैच में जीत हासिल कर शानदार शुरुआत की है. अब टीम का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से चेपॉक स्टेडियम में होगा. इस मैच में CSK की स्पिन तिकड़ी पर सबकी नजर रहने वाली है.

Author Bhoopendra Rai Updated: Mar 28, 2025 13:13
IPL 2025, CSK vs RCB
IPL 2025, CSK vs RCB

IPL 2025, CSK vs RCB: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक हुए 7 मैचों में खूब रोमांच दिखा, लेकिन 28 मार्च यानी आज का मुकाबला बेहद खास है, क्योंकि आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जंग होनी है. दोनों टीमों की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा इसलिए मैच का मजा डबल होने वाला है. मैदान पर एक से बड़कर एक दिग्गज उतरेंगे. यह मुकाबला चेन्नई के गढ़ कहे जाने वाले चेपॉक स्टेडियम में होना है, इस मैदान पर येलो आर्मी की तूती बोलती है.

आपको यह जानकर हैरानी होगा कि पिछले 16 साल से आरसीबी यहां एक भी मैच नहीं जीत सकी. कुल 9 मैच हुए हैं, जिनमें से आरसीबी सिर्फ एक जीत पाई , वो भी साल 2008 में. आज जब दोनों टीमों आमने-सामने होंगी तो चेन्नई टीम की तिकड़ी पर सबकी नजर रहेगी, जो इस टीम के लिए इस सीजन जीत की गारंटी मानी जा रही है. आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

दरअसल, चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच को ध्यान में रखते हुए चेन्नई के तीन स्पिनर्स – रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद और रवींद्र जडेजा आरसीबी पर कहर बनकर टूट सकते हैं. यह सीएसके टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. चेन्नई के यह तीन स्पिनर्स मैच का रुख पलट सकते हैं. इन तीनों के 12 ओवर आरसीबी के लिए खतरे की घंटी हैं. यह चेन्नई के लिए जीत की चाबी हो सकते हैं.

1. रवींद्र जडेजा- CSK के मिस्टर भरोसेमंद हैं

बाएं हाथ का यह स्टार ऑलराउंडर साल 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है. चेपॉक की पिच पर जडेजा की मजबूत पकड़ है. वो सालों से इस पिच पर खेल रहे हैं और यहां के मिजाज से अच्छी तरह वाकिफ हैं. खास बात ये है कि तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजों को बांधकर रखने की उनकी क्षमता टीम के लिए फायदेमंद है. आईपीएल में जडेजा के नाम 160 विकेट दर्ज हैं.

---विज्ञापन---

2. नूर अहमद- स्पिन के नए उस्ताद हैं

अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. पहले ही मैच में यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस पर कहर बनकर टूटा. उन्होंने 4 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे. अब तक उनके नाम 24 मैचों में 28 शिकार हैं. नूर के पास बढ़िया गुगली के साथ दूसरे वैरिएशन भी हैं, जिनके दम पर वो बल्लेबाजों को फंसाते हैं. चेपॉक की पिच उन्हें खूब भा रही है.

3. रविचंद्रन अश्विन के पास अनुभव का खजाना

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन अपनी कैरम बॉल और अनुभव के लिए मशहूर हैं. आरसीबी के खिलाफ उनके चार ओवर निर्णायक हो सकते हैं. अश्विन को चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनकी घर वापसी हुई है. इस लीग में अब तक उनके नाम 181 विकेट दर्ज हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

CSK- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना, खलील अहमद.

RCB- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम/भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 28, 2025 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें