Sanju Samson Catch Controversy: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसनके विकेट पर खूब बवाल मचा हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बाउंड्री लाइन पर संजू का कैच शाई होप ने पकड़ा। शाई बाउंड्री रोप के काफी नजदीक थे। ऐसे में ये पता करना काफी मुश्किल हो गया कि उनका पैर टच हुआ या नहीं। आखिरकार थर्ड अंपायर ने निर्णय दिया कि ये क्लीन कैच था और संजू आउट थे। इस कैच को लेकर बढ़ रहे कंफ्यूजन के बीच स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें टॉम मूडी ने इस कैच के डिसीजन को स्पष्ट करने की कोशिश की है।
टॉम मूडी ने किया एक्सप्लेन
स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो में शाई होप को बाउंड्री रोप के पास दिखाया गया है। उनकी तस्वीर को जूम करके भी दिखाया गया। जिसमें शाई का पैर रोप से थोड़ा दूर नजर आ रहा है। इसे आईपीएल विनर कोच टॉम मूडी ने एक्सप्लेन किया। उन्होंने कहा कि जब शाई होप ने कैच लिया तो बाउंड्री कुशन नहीं हिला।
स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो पर लोगों ने किया कमेंट
स्टार स्पोर्ट्स ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा- थर्ड अंपायर ने सही निर्णय क्यों लिया? इसके लिए हर रीप्ले का विश्लेषण किया गया। आप फैसले के बारे में क्या सोचते हैं? इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा- आप हमें कैच का लास्ट सीन दिखा रहे हैं। आपको शुरू से अंत तक पूरा कैच नहीं दिखाया गया है। इस सीजन में एम्पायरिंग बहुत खराब है।
ये भी पढ़ें: RCB में आ जाओ…केएल राहुल-संजीव गोयनका का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस की गुहार