Sanjiv Goenka KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के एक वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सनराइजर्स हैदराबाद से करारी हार के बाद संजीव गोयनका केएल राहुल से तल्ख अंदाज में बात करते नजर आए। इसके बाद कहा गया कि केएल राहुल की कप्तानी को लेकर चर्चा की जा रही है, लेकिन बाद में इन अटकलों को लखनऊ के कोचों ने खारिज कर दिया। अब कहा जा रहा है कि संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच सब ठीक हो गया है।
एक साथ नजर आए केएल राहुल-संजीव गोयनका
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला। इसमें उन्होंने 18 रन से जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम का ये सीजन 14 मैचों में से 7 में जीत और 7 में हार के बाद खत्म हुआ। टीम के इस प्रदर्शन के बाद संजीव गोयनका और केएल राहुल ड्रेसिंग रूम में एक साथ नजर आए। जहां उन्होंने टीम को खास मैसेज दिया।
तीन साल में बड़ा परिवार बन गए
एलएसजी बॉस संजीव गोयनका ने कहा- तीन साल का ये सफर यूं ही निकल गया। इन तीन सालों में हम एक बड़ा परिवार बन गए। इस दौरान हमने कई बेहतरीन पल बिताए। भले ही हमने कुछ मुकाबलों में जैसा सोचा, उतना अच्छा नहीं किया, लेकिन ज्यादातर मौकों पर हमने काफी अच्छा किया। अंतत: यह हमारा एक बड़ा परिवार है। आप सभी को शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: आउट या नॉट आउट? फाफ डु प्लेसिस के विकेट पर मचा घमासान