IPL 2024 RR vs RCB: आईपीएल 2024 में आज 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां एक राजस्थान की टीम टूर्नामेंट में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है तो वहीं आरसीबी की टीम लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है।
अभी तक इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 3 में हार और महज एक में जीत हासिल हुई है। अब आरसीबी की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।
🚨 Toss Update 🚨
Rajasthan Royals win the toss and elect to field against Royal Challengers Bengaluru.
---विज्ञापन---Follow the Match ▶️ https://t.co/IqTifedknm#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/5l5wvoXLMM
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
Match 19. Rajasthan Royals XI: J. Buttler, Y. Jaiswal, S. Samson (c/wk), R. Parag, D. Jurel, S. Hetmyer, R. Ashwin, Y. Chahal, N. Burger, A. Khan, T. Boult https://t.co/IqTifedknm #TATAIPL #IPL2024 #RRVRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
आरसीबी की प्लेइंग
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
Match 19. Royal Challengers Bengaluru XI: V. Kohli, F. du Plessis (c), R. Patidar, G. Maxwell, C. Green, S.Chauhan, D. Karthik (wk), M. Dagar, R. Topley, M. Siraj, Y. Dayal https://t.co/IqTifedknm #TATAIPL #IPL2024 #RRVRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
राजस्थान रॉयल्स- रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक
आरसीबी- सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह
ये भी पढ़ें:- LSG vs GT Head To Head: गुजरात के खिलाफ पहली जीत दर्ज करना चाहेगा लखनऊ, जानिए आंकड़े
ये भी पढ़ें:- LSG vs GT Playing 11: गुजरात को मयंक यादव से रहना होगा सावधान, मिलर की चोट ने बढ़ाई टेंशन