IPL 2024 RR vs DC: आईपीएल 2024 में आज नौवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। ईशांत शर्मा पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद ईशांत इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा इंजरी के चलते शाई होप भी इस मैच से बाहर है। जहां एक तरफ अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की थी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है।
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals win the toss and elect to bowl against @rajasthanroyals.
---विज्ञापन---Follow the Match ▶️ https://t.co/gSsTvJeK8v#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/uEdYkjimE7
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
---विज्ञापन---
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
दिल्ली कैपिटल्स- अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशगारा, रसिख डार
राजस्थान रॉयल्स- रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन
ऋषभ पंत का 100वां मुकाबला
आईपीएल में आज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। ऋषभ पंत पहले खिलाड़ी है जो दिल्ली के लिए अपना 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। 100वें मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को 100 नंबर वाली खास जर्सी दी है।
A round of applause and a special jersey 💯 for Captain @RishabhPant17 who is all set to play his 100th IPL match 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/gSsTvJeK8v#TATAIPL | #RRvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/OQ6jvcTXMK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर प्रदर्शन
आईपीएल इतिहास में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अभी तक 55 मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मैच जीते हैं। इस मैदान का हाई स्कोर 217 रनों का है।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 27 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से 13 मैचों में दिल्ली और 14 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की थी। दिल्ली की तरफ से राजस्थान के खिलाफ 207 रनों का हाई स्कोर बनाया गया है। जबकि राजस्थान की तरफ से दिल्ली के खिलाफ 222 का हाई स्कोर बनाया गया।
ये भी पढ़ें:- टूर्नामेंट के बीच कप्तानी छोड़ने वाले हनुमा विहारी की बढ़ी टेंशन, बोर्ड ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित…रोहित की नारेबाजी से गुस्साए हार्दिक? फैंस की हरकत पर झल्ला गए थे पांड्या!
ये भी पढ़ें:- RCB के 2 बड़े कीर्तिमान 24 घंटे के अंदर ध्वस्त, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तोड़ा क्रिस गेल के 175 रन का रिकॉर्ड