IPL 2024 Rohit Sharma: आईपीएल 2024 शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है। वहीं इससे पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर इस टीम के साथ जा सकते हैं या उस टीम के। वहीं इसको लेकर जब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने न्यूज 24 पर बताया था कि वो भविष्य में रोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए देखना चाहते हैं। वहीं अब अंबाती रायडू के बाद टीम इंडिया के एक और पूर्व क्रिकेटर का रोहित शर्मा को लेकर बयान सामने आया है।
हरभजन सिंह ने की रोहित शर्मा की प्रशंसा
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बताया कि मैं अंबाती रायडू के बयान से हैरान हूं लेकिन मैं वास्तव में नहीं जानता कि सीएसके क्या करने वाली है? आज तक मैं आईपीएल की नीलामी को नहीं समझ पाया हूं। हरभजन सिंह ने आगे रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा का इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान सकारात्मक पक्ष ये देखने को मिला कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को स्वतंत्रता से खेलने का मौका दिया। जिसके बाद सभी युवा खिलाड़ियों ने सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया। बता दें, हाल ही में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया है। इस सीरीज में रोहित का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था। रोहित ने सीरीज में दो बेहतरीन शतक भी लगाए थे।