---विज्ञापन---

RCB vs SRH: फर्ग्यूसन की एंट्री… अनुज रावत भी लौटेंगे…, कुछ ऐसी हो सकती है बेंगलुरु की प्लेइंग 11

IPL 2024 RCB vs SRH: आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में बेंगलुरु इस 2 बदलाव के साथ उतर सकती है। यहां देखें बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 14, 2024 15:18
Share :
IPL 2024 RCB vs SRH Probable Playing 11 Lockie Ferguson and Anuj Rawat entry
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।

IPL 2024 RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अगले मुकाबले के लिए अपनी कमर कस चुकी है। आरसीबी किसी भी सूरत में इस मैच में वापसी करना चाहेगी। यहां से एक भी हार बेंगलुरु को प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। ऐसे में विराट कोहली की सेना अगले मुकाबले में कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी। आरसीबी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में फाफ डु प्लेसिस अगले मुकाबले में नई टीम के साथ उतर सकते हैं। बेंगलुरु को अगला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ 15 अप्रैल को खेलना है। इस मैच में आरसीबी की टीम से 2 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी आरसीबी की कमजोरी रही है, ऐसे में बेंगलुरु घातक गेंदबाज को टीम में जगह दे सकती है। चलिए आपको बताते हैं कैसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन।

ये भी पढ़ें:- KKR vs LSG: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा को मिला मौका

तेज गेंदबाज की होगी टीम में एंट्री

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगले मुकाबले से 2 खिलाड़ियों का पत्ता काट सकती है। हैदराबाद के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को मौका मिल सकता है। आरसीबी ने कई गेंदबाजों को आजमा लिया है, लेकिन कोई भी भरोसे पर खड़े नहीं उतर पाए हैं। अब आरसीबी अपना आखिरी हथियार अपनाना चाहेगी। बेंगलुरु का आखिरी हथियार लॉकी फर्ग्यूसन है, जो अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने की काबिलियत रखते हैं। बता दें कि लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल में कुल 38 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8.66 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 31.65 की एवरेज से 37 विकेट लिए हैं। फर्ग्यूसन को रीस टॉपले की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- MI Vs CSK: मुंबई के 4 बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे, आज होगा अनोखा संयोग

अनुन रावत की होगी वापसी

आरसीबी की टीम एक और खिलाड़ी अनुज रावत को भी टीम में जगह दे सकती है। रावत को इस सीजन के शुरुआती 4 मुकाबले में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान एक मैच में उन्होंने 48 रनों की पारी भी खेली थी, लेकिन बाकी 3 मैच में फ्लॉप रहे थे, उन्होंने 4 मैचों में 115 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए थे। इस कारण से उन्हें बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि खिलाड़ी को एक बार फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दिनेश कार्तिक को खिलाया जाएगा। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी की टीम पूरी तरह से बदल जाएगी। चलिए आपको बताते हैं कैसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: CSK में दोबारा होगी स्टार खिलाड़ी की एंट्री, बल्लेबाज ने खुद दी इसकी जानकारी

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, विजयकुमार वैश्य, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Apr 14, 2024 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें