Mohammed Shami MS Dhoni: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सीएसके का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सपना टूट गया। खास बात यह है कि सीएसके भले ही हार जाती, फिर भी 200 रन के आंकड़े को छूकर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर जाती, लेकिन टीम 191 रन ही बना सकी। सीएसके की इस हार के बाद कई सवाल उठाए जा रहे हैं। एमएस धोनी के आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ ऐसा ही सवाल स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी उठाया।
धोनी के निचले क्रम की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
शमी ने आरसीबी और सीएसके के बीच हुए इस मुकाबले का एनालिसिस किया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसके बारे में वीडियो पोस्ट किया। जिसमें शमी ने धोनी के नीचे बल्लेबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाया। शमी ने कहा- एमएस धोनी मिचेल सेंटनर के बाद बल्लेबाजी के लिए आए। अगर वे इनसे पहले आ जाते, तो ये चार गेंदें एक्स्ट्रा मिल जातीं।
बड़ी देर हो गई
शमी ने आगे कहा- धोनी को आते-आते देर हो गई क्योंकि आप इस महत्वपूर्ण मैच में सेंटनर जैसे बल्लेबाज के पीछे नहीं आ सकते। मुझे लगता है कि यहां पर एक गलती हो गई। धोनी अगर इनके आगे आ जाते, तो शायद सीएसके क्वालीफाई कर जाती, लेकिन वे अपने ही नंबर पर आए और 13 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए।