Sanjiv Goenka KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद गोयनका को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। संजीव गोयनका सन राइजर्स हैदराबाद से करारी हार के बाद केएल राहुल से तल्ख अंदाज में बात करते नजर आ रहे थे। कुछ रिपोर्ट्स में ये तक दावा किया गया कि अब लखनऊ केएल की कप्तानी पर भी विचार कर रही है। अब तक इस मामले पर LSG की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था, लेकिन सोमवार को LSG के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी।
दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच चर्चा
लांस क्लूजनर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले पर अपनी राय रखी। पीटीआई ने लांस क्लूजनर के हवाले से कहा- ''दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच मजबूत चर्चा में कोई समस्या नजर नहीं आती। हमारे लिए यह चाय के प्याले में आया तूफान है। यह कोई बड़ी बात नहीं है।'' चाय के प्याले में तूफान मुहावरे का मतलब किसी कम या बिना महत्व की बात पर बड़ा हंगामा होना होता है।
कप्तानी बदलने का सवाल नहीं
क्लूजनर ने आगे कहा कि कप्तानी के आसपास किसी भी तरह की चर्चा नहीं है। हालांकि क्लूजनर ने स्वीकार किया कि इस सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बदलाव की उम्मीद है। क्लूजनर ने कहा कि आरसीबी ने अभी जो किया है, वही हमें करना होगा। टीम के लिए यह संभव है। कोच ने आगे कहा कि केएल राहुल के लिए ये सीजन थोड़ा कठिन रहा है। हम उतने अच्छे नहीं रहे, जितना हमें होना चाहिए।