Suresh Raina Shahid Afridi: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना इन दिनों आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। रैना ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबादके बीच खेले गए मुकाबले के दौरान आकाश चोपड़ा और पार्थिव पटेल के साथ कमेंट्री की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर तंज कसा। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी नहीं
दरअसल, जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो अहमदाबाद के स्टेडियम का एरियल व्यू दिखाया गया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम को देख आकाश चोपड़ा ने कहा- वाह क्या नजारा है। सुरेश भाई आपको कभी यहां खेलने का मौका मिला? इसके जवाब में रैना ने कहा- नहीं। फिर आकाश ने पूछा- अगर आपको कभी मौका मिले तो...है कुछ रिटायर से अनरिटायर होने का प्लान? इसके बाद रैना ने ऐसा जवाब दिया कि कमेंट्री बॉक्स में हंसी के फव्वारे छूट गए। रैना ने कहा- ''नहीं आकाश भाई, सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं।''
संन्यास वापस लेने के लिए जाने जाते हैं शाहिद अफरीदी
दरअसल, शाहिद अफरीदी कई बार रिटायरमेंट ले चुके हैं और कई बार यूटर्न लिया है। शाहिद ने 2006 में टेस्ट से संन्यास लिया था, लेकिन दो हफ्ते बाद ही यूटर्न ले लिया। इसके बाद कप्तानी जाने के बाद 2011 में वनडे से संन्यास लिया। फिर पांच महीने बाद वापस आ गए। इसके बाद 2012 में वनडे से संन्यास लेने का मन बनाया, लेकिन फिर 2015 तक खेलते रहे। अंतत: उन्होंने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह संन्यास लेने और इसे वापस लेने के लिए चर्चित हैं।
45 साल की उम्र तक पीएसएल खेलते रहे शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी अभी भी कई लीग्स में खेलते नजर आते हैं। उनकी उम्र 47 साल हो चुकी है। खास बात यह है कि शाहिद 45 की उम्र तक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते रहे। करीब दो साल पहले उन्होंने आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद वह फिटनेस की वजह से इसमें हिस्सा नहीं लेते हैं। हालांकि कई अन्य लीग में खेलते नजर आते हैं। जिसमें पिछले साल अगस्त में हुई यूएस मास्टर्स T10 लीग शामिल है।
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान