IPL 2025: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 का 29वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 12 रन से जीत लिया। दिल्ली की टीम को 206 रन का लक्ष्य का मिला था, लेकिन DC की टीम सिर्फ 193 रन पर आउट हो गई।
करुण नायर का यादगार रिटर्न
206 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। जेक फ्रेजर-मैकगर्क बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। इस दौरान अभिषेक 33 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रन की यादगार पारी खेली।करुण के आउट होने के बाद अक्षर पटेल (9) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) जल्द ही आउट हो गए।
That’s how you make an 𝙄𝙢𝙥𝙖𝙘𝙩 🫡
---विज्ञापन---🎥 Karn Sharma with two crucial wickets to turn this game into a thriller 🔥#DC need 23 from 12 deliveries.
Updates ▶ https://t.co/sp4ar866UD#TATAIPL | #DCvMI | @DelhiCapitals pic.twitter.com/vTnnV5Pdfu
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
राहुल भी मुंबई के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद विपराज (14) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उनके आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई। दिल्ली के आखिरी के चार बल्लेबाज रन आउट हो गए।
मुंबई के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर 59 रन और नमन धीर ने 17 गेंदों पर तेज़ 38 रन बनाकर शानदार बल्लेबाज़ी की। इन दोनों की पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में रविवार को 5 विकेट पर 205 रन बनाए।
दिल्ली की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी थी। यह मैच उनके होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम पर इस सीज़न का पहला मुकाबला था। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि विपराज निगम को भी 2 विकेट मिले, उन्होंने 41 रन दिए। मुंबई के लिए रियान रिकेलटन ने 41 रन और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन की अहम पारियां खेलीं।