Mohammed Shami IND vs AUS: लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे मोहम्मद शमी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए शमी की फिटनेस और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही थी। माना जा रहा है शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में किसी भी समय शामिल किया जा सकता है। हालांकि, शमी को लेकर पहली बार बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल का आधिकारिक बयान सामने आया है। शमी को मोर्केल ने वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताते हैं उनकी उपलब्धता पर बड़ा अपडेट दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे शमी?
पर्थ में होने वाले सीरीज के ओपनिंग टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्ने मोर्केल ने शमी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा, “हम शमी पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वह एक साल से क्रिकेट से दूर थे। हमारे लिए उनका मैदान पर लौटना बड़ी खुशखबरी है। हम उन्हें दोबारा से उसी लय में लौटने के लिए पूरा सपोर्ट दे रहे हैं। वह घर पर कुछ अहम लोगों के साथ काफी करीबी से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं।”
We are keeping a close eye on Shami. He has been out for a year. For us, it is a massive win that he is back playing. How we can give him the best support to find his feet again. Working closely with the people back home. He is a world class bowler..#BGT
– Morne Morkel , Indian… pic.twitter.com/tr3cn2X9hj— CoverDriveKing (@funnycric) November 20, 2024
---विज्ञापन---
रणजी ट्रॉफी में मैदान पर लौटे मोहम्मद शमी बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे। शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ कहर बरपाते हुए पहली पारी में चार विकेट झटके थे। वहीं, दूसरी इनिंग में भी भारतीय तेज गेंदबाज बढ़िया गेंदबाजी करता हुआ नजर आया था। गेंद के साथ-साथ शमी ने बल्ले से भी 39 रन का योगदान देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
शमी का रिकॉर्ड दमदार
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31 विकेट अपने नाम किए हैं। एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा शमी 2 बार कर चुके हैं। साल 2018 में शमी पर्थ के इसी मैदान पर कंगारू बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। शमी ने टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए थे। यही वजह है कि भारतीय टीम की चाहत है कि शमी पूरी तरह से फिट होकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलते हुए नजर आएं।