India vs Sri Lanka 1st ODI Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त यानी आज खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर केएल राहुल-श्रेयस अय्यर भी एक्शन में दिखने वाले हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद अब रोहित और विराट की क्रिकेट मैदान पर वापसी होने वाली है। रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं दूसरी तरफ अब पहले वनडे मैच पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है। चलिए जानते है कि आज कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम।
मैच में बारिश की कितनी संभावना
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच आज आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा। कोलंबो में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक मैच से पहले और मैच के बीच में बारिश हो सकती है। एक्यवेदर की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में आज रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: कब, कहां-कैसे देख सकते हैं पहला वनडे मैच; यहां जान ले पूरी डिटेल्स
सुबह मौसम साफ रह सकता है जबकि रात होते-होते बारिश होने की संभावना है। बारिश की शुरुआत दोपहर 11 बजे से 12 बजे के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान आने की भी आशंका जताई जा रही है।