India vs New Zealand 2nd Test Virat Kohli: पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर दिखाई दे रही है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर से इस मैच की पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद कोलही पर काफी सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कोहली पर गुस्सा निकाल रहे हैं।
महज 1 रन पर आउट हुए कोहली
पुणे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली का फ्लॉप शो देखने को मिला। कोहली इस पारी में महज 1 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सेंटनर की गेंद पर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए थे। जहां फैंस को लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में कोहली के शतक का इंतजार हो रहा है तो वहीं कोहली हर बार फैंस को निराश कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा कि, महान कोहली तो यह फुलटॉस गेंद भी नहीं खेल सकते, कोहली को क्या हो गया है?
THE Great Virat Kohli can’t even play a full toss 😭😭#INDvsNZ #Kohli #RohithSharma
Jaiswal Shubman Gillpic.twitter.com/nheKelO2y9— Raja Sheoran (@rajasheoran5) October 25, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे टेस्ट में भारत पर मंडराया हार का खतरा, डरा रहा 7 साल पुराना रिकॉर्ड
The Great Kohli can’t even play this full toss ball .what’s wrong going with Kohli#ViratKohli #Kohli #INDvsNZ pic.twitter.com/hnywDlmuTK
— रंगरेज (@rangreez_ac) October 25, 2024
बता दें, कोहली ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था। इस मैच में कोहली ने 121 रन बनाए थे। उसके बाद से कोहली टेस्ट में शतक लगाने के लिए जूझ रहे हैं।
खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली
इन दिनों विराट कोहली का थोड़ा समय खराब चल रहा है। पिछले कुछ समय से कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी ग्राफ भी गिरा है। पिछली 26 टेस्ट पारियों में कोहली के बल्ले से 28.85 की औसत से महज 606 रन ही निकले हैं। इस दौरान 21 बार उनका विकेट भी गिरा है।
26 Innings
606 Runs
21 dismisslas
Average 28.85
Strike Rate 49.67
Kis level ki practice aur facilities milti hai aur ye performance bhut hi disappointing hai, aur isse bhi jyada important fans kya Expect krte hai aur aapki performance khan Tak justice krti hai unke sath #Kohli pic.twitter.com/uh7CoySyTn— Vishwas Bishnoi (@VishwasDhayal29) October 25, 2024
156 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
पुणे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया दूसरे दिन महज 156 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: Delhi Capitals की इस बात से नाखुश Rishabh Pant! क्या सच में छोड़ेंगे टीम का साथ?