---विज्ञापन---

IND vs BAN: महज 14 गेंद के अंदर 3 विकेट, जडेजा की फिरकी में ऐसे फंसे बांग्लादेशी

India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जडेजा ने महज 14 गेंद के अंदर ही 3 विकेट चटका दिए थे। बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर शिमट गई।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Oct 1, 2024 12:26
Share :
ravindra jadeja
ravindra jadeja

India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर टेस्ट मैच पर भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कस लिया है। मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तोड़ कर रख दिया। अश्विन से लेकर बुमराह और जडेजा तक ने पांचवें दिन खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। खासकर रवींद्र जडेजा ने पांचवें दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। जडेजा के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज घुटने टेकते हुए दिखाई दिए।

जडेजा की खतरनाक गेंदबाजी

चौथे दिन रवींद्र जडेजा को पहली पारी में महज एक विकेट मिला था। लेकिन दूसरी पारी में जडेजा काफी अलग रंग में दिखाई दिए। बैक-टू-बैक जडेजा ने बांग्लादेश टीम को बड़े झटके दिए। दूसरी पारी में जडेजा 3 विकेट महज 14 गेंद डालकर ही हासिल कर लिए थे। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी जडेजा की गेंद को समझ नहीं पाए थे। जडेजा की गेंद पर शांतो के स्टंप उखड़ गए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा, रिकॉर्ड बल्लेबाजी के बीच टीम इंडिया ने कर दिया बड़ा धमाका

कानपुर टेस्ट में जडेजा बना चुके हैं रिकॉर्ड

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन एकमात्र विकेट चटकाकर रवींद्र जडेजा ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था। जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट और 3 हजार बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, इसके अलावा इस मामले एशिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 8 रन भी बनाए थे। इससे पहले चेन्नई टेस्ट में जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था।

दूसरी पारी में जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेला। जडेजा ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके चलते बांग्लादेश की दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई। अब भारत के सामने जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य है। जडेजा के अलावा बुमराह और अश्विन ने भी 3-3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB की सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी हलचल, KL Rahul की हो सकती है वापसी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Oct 01, 2024 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें