बांग्लादेश की टीम को दूसरा झटका लगा है। अश्विन ने हसन महमूद को 4 रन के स्कोर पर आउट किया। यह अश्विन को दूसरा विकेट है।
India vs Bangladesh 2nd Test Day 4: कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। बारिश की वजह से पिछले दो दिन से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहली पारी में सिर्फ 233 रन पर ऑलआउट कर आउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली 285/9 के स्कोर पर घोषित की। इस तरह से भारत को बांग्लादेश पर 52 रनों की बढ़त मिली। वहीं, दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 26 रन बना लिए थे। बांग्लादेश की टीम अभी भी 26 रनों से पीछे हैं।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट…
बांग्लादेश को अपनी दूसरी पारी में 18 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है। जाकिर हसन 10 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बने।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 9 रन बना लिए हैं। भारत के लिए बुमराह और अश्विन गेंदबाजी की शुरुआत की।
भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 285 रनों पर घोषित कर दी है। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 52 रनों की बढ़त हासिल की है। मेहदी हसन मिराज और शाकिब ने 4-4 विकेट लिए।
भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 285 रनों पर घोषित कर दी है। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 52 रनों की बढ़त हासिल की है। मेहदी हसन मिराज और शाकिब ने 4-4 विकेट लिए।
टीम इंडिया को जल्दी-जल्दी तीन झटके लगे हैं। विराट कोहली के आउट होने के बाद जडेजा, अश्विन और राहुल भी आउट हो गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर इस समय 8 विकेट के नुकसान पर 284 रन है।
टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा। विराट कोहली 35 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शाकिब ने आउट किया।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वो 11 गेंदों में महज 9 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने।
शुभमन गिल को शाकिब अल हसन ने आउट किया। उन्होंने 36 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 141/3
भारत ने टी ब्रेक तक 16 ओवर में 138/2 रन बना लिए हैं। गिल 30 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद हैंं।
भैभारत 16 ओवर में 138य/2 jv yveरन बमनाकर बल्लेबाजी कर रहा है। गिल 30 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद हैंं।नेो टाॉॉचैचै टी ह भब्रेक में तकयिस,िसल्िँणए हौौैंं बनैा
यशस्वी जायसवाल अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 51 गेंदों में 72 रन बनाए। भारत का स्कोर 130/2
महज 10.1 ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। जायसवाल काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। तेजी से जायसवाल शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। भारत का स्कोर 104/1
कानपुर टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने अपना ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा कर लिया है। जायसवाल ने अर्धशतक 31 गेंदों पर पूरा किया है। भारत का स्कोर 89/1
पहली पारी में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला बड़ा झटका लग चुका है। रोहित 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को ये सफलता दिलाई है। भारत का स्कोर 55/1
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड कानपुर में रोहित और जडेजा की जोड़ी ने बना दिया है। महज 3 ओवर में भारत ने 50 का स्कोर हासिल कर लिया।
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद। जायसवाल ने तेज शुरुआत की है। भारत का स्कोर 8/0
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 233 रनों पर ऑलआउट हो गई है। रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश को आखिरी झटका दिया। मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।
बांग्लादेश का 9वां विकेट गिर चुका है। मोहम्मद सिराज ने भारत रो को ये सफलता दिलाई है। हसन महमूद 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सिराज का ये दूसरा विकेट है। बांग्लादेश का स्कोर 231/9
दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को दिया दोहरा झटका। मेहदी हसन के बाद तैजुल इस्लाम 5 रन बनाकर आउट हुए। तैजुल के रूप में बांग्लादेश को आठवां झटका लगा है। बांग्लादेश का स्कोर 231/8
दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को सातवीं सफलता दिलाई है। मेहदी हसन मिराज 22 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में बुमराह की ये दूसरी विकेट है। बांग्लादेश का स्कोर 225/7
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे सेशन में गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की है। भारतीय इस सेशन में बांग्लादेश को ऑलआउट करना चाहेगी। स्कोर 205/6
कानपुर टेस्ट में मोमिनुल हक ने कमाल की पारी खेलकर बांग्लादेश की मैच में वापसी कराई है। मोमिनुल ने चौथे दिन अपना शतक पूरा कर लिया है। फिलहाल लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 205/6, मोमिनुल हक 102 और मेहदी हसन 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले सेशन में भारत ने 3 विकेट चटकाए हैं। बुमराह, अश्विन और सिराज ने 1-1-1 विकेट लिया है।
बांग्लादेश की टीम को छठा बड़ा झटका लग चुका है। आर अश्विन ने शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा। शाकिब 9 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 171/6
मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश को पांचवां बड़ा झटका दिया है। लिटन दास जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने लिटन का शानदार कैच पकड़ा। बांग्लादेश का स्कोर 148/5
बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे अपना अर्धशतक भी पूरा कर चुके हैं। फिलहाल मोमिनुल शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। बांग्लादेश का स्कोर 146/4
चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को चौथा बड़ा झटका दिया है। मुश्फिकुर रहीम 11 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश का स्कोर 112/4
कानपुर टेस्ट में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। आज 98 ओवर का खेल होगा। चौथे दिन आकाश दीप ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। आकाश दीप अभी तक 2 विकेट चटका चुके हैं।
चौथे दिन पहले और दूसरे सेशन को 15-15 मिनट एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा। 107 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी बांग्लादेश की टीम।
भारतीय टीम की नजरें इस मैच को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल प्वाइंट टेबल में पूरे 12 अंक हासिल करने पर होगी। लेकिन अगर मैच ड्रॉ होता है तो फिर दोनों टीमों में 4-4 अंक बांटे जाएंगे।
खराब आउटफील्ड के चलते कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया था। इससे पहले दूसरे दिन भी कोई गेंद नहीं डाली गई थी।
कानपुर से फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। कानपुर में आज धूप निकल चुकी है। वहीं चौथे 98 ओवर का खेल होगा। ये ताजा अपडेट सामने आया है।