कानपुर टेस्ट का आज पहला दिन था। मैच से पहले ही कानपुर में बारिश का साया मंडरा रहा था। वहीं बारिश के चलते पहले दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। पहले दिन बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक 48 और मुश्फिकुर 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
India vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Highlight:भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश विलेन बन गई। लंच के बाद सिर्फ नौ ओवर का खेल हुआ था, जिसके बाद खराब रोशनी के कारण खेल को रोक दिया गया था। इसके बाद फिर से बारिश शुरू हो गई थी, जिसके बाद अंपायर ने स्टंप्स कर दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक बार फिर से बारिश ने बाधा पैदा की है। लंच के समय बूंदाबूंदी शुरू होने से मैदान को कवर कर दिया गया है।
भारत की ओर से आकाश दीप ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट हासिल किए हैं। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
बांग्लादेश की टीम ने लंच तक 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से अभी मोमिनुल हक 40 और मुस्तफीजुर रहीम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 31 और सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 24 रन का योगदान दिया है। वहीं, जाकिर हुसैन बगैर खाता खोले आउट हो गए थे।
दूसरे सेशन में आर अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 80/3
कानपुर टेस्ट मैच में पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। पहले सेशन का खेल खत्म होने के बाद बारिश के चलते मैच रूक गया था।
कानकानपुर टेस्टकानपुर टेस्ट में पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है। पहइसके साथ ही कानपुमर में बारिश भी शुरू हो गई है। पहले सेशन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए। भारत की तरफ से दोनों विकेट आकाशदीप ने चटकाए हैं। फिलहाल मोमिनुल हक 17 और शामतंतो 28 रन बनाकर नाबाद है।
आकाश दीप ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता। शदमान इस्लाम 24 रन बनाकर पवेलियन लौचलौचवापस लौटें। बांग्लादेश का स्कोर 29/2
भारत के लिए आकाशदीप ने पहला विकेट हासिल किया है। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने बिना कोई रन बनाए अपना विकेट खो दिया है। बांग्लादेश ने 26 रन पर अपना पहला विकेट खोया है।
पहले सेशन में जसप्रीतक बुमराह की अभी तक शानदार गेंदबाजी देखने को मिली हैष। बुमराह लगातार तीमन मेडन ओवर डाल चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर 12/0
पहले सेशन का खेल शुरू हो चुका है। बांग्लादेश की तरफ से पारी शुरुआत करने शदमान इस्लाम और जाकिर हसन आए हैं।
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
कानपुर टेस्ट में भारत ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के चलते टॉस देरी से हुआ है।
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1839516847135236301
कानपुर टेस्ट शुरू होने में देरी हो रही है। मैच का समय बदल गया है। अब 10 बजे टॉस होगी, जबकि 10:30 बजे मैच शुरू होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। जिसको टीम इंडिया ने 280 रन से जीत लिया था। फिहला भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।
कानपुर टेस्ट में विराट कोहली के पास 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने का सुनहरा मौका है। कोहली 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने से 35 रन पीछे हैं।
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1839506858375294977
https://x.com/BCCI/status/1839506019400970571
कानपुर टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा के पास 300 टेस्ट विकेट लेने का सुनहरा मौका। जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने से महज 1 विकेट पीछे हैं।
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1839493566407823592
बारिश के चलते मैदान फिलहाल थोड़ा गिला बताया जा रहा है। जिसके चलते टॉस के समय में बदलाव किया गया है। अब टॉस के लिए 9:30 मैदान का जायजा लिया जाएगा।
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1839495410684940403
कानपुर टेस्ट मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। फिलहाल कानपुर में बादल छाए हुए हैं। भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है। वहीं ग्राउंड पर कवर भी देखे गए हैं।