India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। फिलहाल इस मैच पर टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही है। पहले दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाज बिखर गए। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 83 रन पीछे हैं। वहीं आज दूसरे दिन पर्थ के मौसम पर भी फैंस की नजरें बनी हुई हैं।
कैसा रहेगा आज पर्थ का मौसम?
पहले दिन पर्थ का मौसम काफी अच्छा रहा। धूप भी देखने को मिली थी। वहीं दूसरे दिन एक्यूवेदर के अनुसार पर्थ का तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा बीच-बीच में बादल देखने को मिलेगी। बात अगर बारिश की करे तो आज पर्थ में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है।
Bright sunny day in Perth. Expecting a maximum of 29 degrees today. Let’s see if we are able to get 3 remaining wickets quickly in the morning and bat later when sun bakes out the pitch #AUSvIND
— Puneet Verma (@puneetverma_) November 23, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- VIDEO: भारतीय गेंदबाजी से थर-थर कांपे ऑस्ट्रेलियाई! मिचेल स्टार्क तारीफ करने पर हुए मजबूर
इतने बजे शुरू होगा मैच
दूसरे दिन का खेल कितने बजे शुरू होगा, इसको लेकर फैंस के बीच काफी कंफ्यूजन है। पहले दिन का खेल सुबह 7:50 बजे शुरू हो गया था। जबकि मैच में टॉस 7:20 बजे हुआ था। इसके अलावा दूसरे दिन आज भी मैच सुबह 7:50 बजे शुरू हो जाएगा।
That’s Stumps on what was an engrossing Day 1 of the 1st #AUSvIND Test!
7⃣ wickets in the Final Session for #TeamIndia! 👌👌
4⃣ wickets for Captain Jasprit Bumrah
2⃣ wickets for Mohammed Siraj
1⃣ wicket for debutant Harshit RanaScorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/1Mbb6F6B2c
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब
पहले दिन टीम इंडिया की पहली पारी 150 रन पर ढेर हो गई थी। भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी में टीम इंडिया के बॉलर्स का जलवा देखने को मिला। पहले दिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की। बुमराह ने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने एक विकेट हासिल किया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर अपने 7 विकेट खो दिए थे।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: ICC इस दिन सुनाएगी पाकिस्तान की मेजबानी पर बड़ा फैसला! सामने आया बड़ा अपडेट