India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया कुछ महीने पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक-दूसरे से भिड़े थे, जहां भारत ने दस साल बाद कंगारू टीम से सीरीज गंवाई थी। इस सीरीज के बाद अब दोनों टीमें एक बार फिर से एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल अक्टूबर-नवंबर में तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरे का अब शेड्यूल सामने आया है, जहां 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इसके अलावा पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है।
आठ अलग-अलग जगहों पर भारत खेलेगा मैच
भारतीय मेंस और महिला क्रिकेट टीमें 2025-26 सीजन में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी। भारत 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आठ अलग-अलग जगहों पर आठ मैच खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया अगस्त में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज भी खेलेगा, जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेले जाएंगे।
यहां देखें दोनों टीमों का फुल शेड्यूल-
मैच तारीख स्थान पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ स्टेडियम दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड ओवल तीसरा वनडे 25 अक्टूबर एससीजी पहला टी-20 29 अक्टूबर मनुका ओवल दूसरा टी-20 31 अक्टूबर एमसीजी तीसरा टी-20 2 नवंबर बेलरिव ओवल चौथा टी-20 6 नवंबर गोल्ड कोस्ट स्टेडियम पांचवां टी-20 8 नवंबर गाबा
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर
देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का ध्यान टी-20 क्रिकेट पर ज्यादा रहेगा, क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में टी-20 वर्ल्ड कप होना है और सभी टीमें इसी की तैयारियों में जुटी हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर और फरवरी में क्रमशः न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान में टी-20 सीरीज भी खेलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘2025-26 सीजन में ऑस्ट्रेलिया के सभी आठ स्टेट इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करेंगे और ऐसा एक सीजन में पहली बार देखने को मिलेगा।’
शेड्यूल को लेकर CA के सीईओ क्या बोले?
सीए के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘हम एक और शानदार इंटरनेशनल सीजन के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें एशेज का शानदार इतिहास और प्रतिद्वंद्विता, भारत की मेंस और महिला टीमों के साथ सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल की सीरीज के लिए उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों की वापसी शामिल है।’
यह भी पढे़ं: IPL 2025: मुंबई पर भारी पड़ी गुजरात के इस पेसर की ‘कंजूसी’, झटक लिया मैच का सबसे बड़ा अवॉर्ड