---विज्ञापन---

Paris Paralympics में 10वें दिन भारत को 4 मैडल की उम्मीद, देखें आज का शेड्यूल

Paris Paralympics 2024 Schedule: पेरिस पैराालंपिक 2024 के आखिरी दिन आज भारतीय खिलाड़ियों पर नज़रें रहने वाली हैं। भारत को ट्रैक और फील्ड एथलीट सिमरन, नवदीप और दिलीप महादू गावित के अलावा कई खिलाड़ी से पदक जीतने की उम्मीद है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 7, 2024 09:36
Share :
Paris Paralympics 2024 Schedule

Paris Paralympics 2024 Schedule: पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक शानदर खेल दिखाया है। लगभग सभी गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। पैरालंपिक के अंतिम दिन भी भारत को पदक जीतने की उम्मीदें हैं। भारत की नजरें आज 7 सितंबर को ट्रैक और फील्ड एथलीट सिमरन, नवदीप और दिलीप महादू गावित पर टिकी हैं। उनके अलावा पैरा साइक्लिस्ट अरशद शेख और ज्योति गडेरिया भी अपने पदक राउंड के लिए अपने मुकाबले खेलेंगे।

---विज्ञापन---

भारत के सभी मैचों का कार्यक्रम

पैरा साइक्लिंग

अरशद शेख पुरुषों की C1-3 रोड रेस राउंड में अपना मुकाबला दोपहर 1 बजे खेलेंगे।

1:05 PM:  महिलाओं की C1-3 रोड रेस राउंड में ज्योति गडेरिया शामिल होंगी।

पैरा कैनो में भारत के मुकाबले

1:30 PM: यश कुमार पुरुषों की कयाक सिंगल 200 मीटर – KL1 सेमीफाइनल मैच में भाग लेंगे।

पैरा तैराकी में

1:55 PM:  सुयश नारायण जाधव पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई – S7 हीट-1 में हिस्सा लेंगी।

पैरा कैनो में

1: 58 PM: प्राची यादव महिलाओं की सिंगल 200 मीटर – VL2 सेमीफाइनल 2 में भाग लेंगी।

पैरा एथलेटिक्स

10:30: नवदीप पुरुषों की जेवलीन थ्रो – F41 फाइनल में हिस्सा लेंगे।

11: 04PM: सिमरन महिलाओं की 200 मीटर – T12 में फाइनल मैच खेलेंगी।

00:30 AM: दिलीप महादु गावित पुरुषों की 400 मीटर – T47 फाइनल में अपना मैच खेलेंगे।

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics: होकाटो होटोजे सेमा कौन? जिन्होंने देश के लिए पैर गंवाया, अब कांस्य मेडल दिलाया

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 07, 2024 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें