---विज्ञापन---

श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले होंगे दुनिया के पहले कप्तान

IND vs SL सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं। इस सीरीज में वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन के रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन सकते हैं। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेंगे।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jul 21, 2024 14:04
Share :
Rohit Sharma
Rohit Sharma

IND vs SL क्रिकेट सीरीज 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा वनडे मैच में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जबकि टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। रोहित शर्मा 2 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे मैच खेलेंगे। इस मैच में ही वह नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

3 छक्के लगाते ही बनेंगे दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

रोहित शर्मा इस मैच में अगर 3 छक्के जड़ते हैं तो वह इंटरनेशनल मैच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक कुल 231 छक्के मारे हैं, जबकि इस मामले में नंबर-1 पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन हैं। इयोन मॉर्गेन ने बतौर कप्तान कुल 233 छक्के लगाए हैं। यानी 3 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल मैच में बतौर कप्तान 211 छक्के लगाए हैं। वह, इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 171 छक्के मारे हैं।

---विज्ञापन---

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी  टीम  छक्कों की संख्या (बतौर कप्तान)
 इयोन मॉर्गेन  इंग्लैंड 233
रोहित शर्मा भारत 231
महेंद्र सिंह धोनी भारत 211
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 171
बैंडम मैक्कुलम न्यूजीलैंड 170
विराट कोहली भारत 138

भारत और श्रीलंका के बीच मैच शेड्यूल

तारीख  मैच  समय 
27 जुलाई पहला टी20 शाम 7 बजे
28 जुलाई दूसरा टी20 शाम 7 बजे
30 जुलाई तीसरा टी20 शाम 7 बजे
2 अगस्त पहला वनडे दोपहर 2:30 बजे
4 अगस्त दूसरा वनडे दोपहर 2:30 बजे
7 अगस्त तीसरा वनडे दोपहर 2:30 बजे

ये भी पढ़ें:  एशिया कप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुई बाहर

ये भी पढ़ें: एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख सकेंगे फ्री में मैच

ये भी पढ़ें: व्हीलचेयर पर मैच देखने आई फैन को इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया फोन गिफ्ट, वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jul 21, 2024 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें