---विज्ञापन---

IND vs SA: टेस्ट के बाद 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा टी20 सीरीज का रोमांच, यहां देखें शेड्यूल

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में 4 टी20 मैच खेले जाएंगे।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Oct 27, 2024 22:13
Share :

IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी हैं। ये सीरीज साउथ अफ्रीका में ही खेलेगी। ये मैच 08 से 15 नवंबर 2024 तक चार शहरों डरबन, गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में होंगे। टीम इंडिया का टी 20 क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। ऐसे में उनकी नजर अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी यही करने की होगी। आइये जानते हैं कि इस सीरीज को आप कहां देख सकते हैं और इसका शेड्यूल क्या है।

T20I सीरीज 2024 का पूरा शेड्यूल

टी20I दिनांक स्थल समय (IST)
IND बनाम SA 1st टी20I 8 नवंबर डरबन रात 9:30 बजे
IND बनाम SA 2nd टी20I 10 नवंबर गिक्बेरहा रात 9:30 बजे
IND बनाम SA 3rd टी20I 13 नवंबर सेंचुरियन रात 9:30 बजे
IND बनाम SA 4th टी20I 15 नवंबर जोहान्सबर्ग रात 9:30 बजे

कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार (IST) रात 09:30 बजे शुरू होंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच डरबन के किंग्समीड में होगा। वहीं, दूसरा मैच गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। जबकि तीसरा और चौथा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क और जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में होगा।

---विज्ञापन---

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान और यश दयाल

 

यहां पर देख सकते हैं सीरीज

इस सीरीज के अधिकारिक प्रसारण स्पोर्ट्स 18 में होगा। फैंस इस मैच को स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 HD चैनलों पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच को ऑनलाइन JioCinema पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच को देख सकते हैं।

HISTORY

Written By

Ashutosh Singh

First published on: Oct 27, 2024 10:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें