ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है। वहीं, पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर होगा। इस स्टेडियम टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। टीम इंडिया ने यहां पर बांग्लादेश, पाकिस्तान, हांग कांग और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेले हैं।
दुबई में भारत को नहीं मिली हार
टीम इंडिया ने दुबई के मैदान पर अभी तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 में जीत हासिल की है। एक मुकाबला टाई रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में अजेय हैं। टीम इंडिया ने यहां सभी टीमों को मात दी है।
दुबई में खेले हैं दो मैच
दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दो वनडे मैच खेले हैं,जिसमें टीम इंडिया ने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। ये दोनों मैच वनडे एशिया कप 2018 में खेले गए थे। तब टीम इंडिया ने एक मैच 8 विकेट से तो दूसरा 9 विकेट से अपने नाम किया था। दोनों ही टीमें अब 7 साल के बाद एक फिर से इसी मैदान पर एक-दूसरे का सामना करेंगी।
Gill’s Current 2025 Form Is Giving Me Kohli’s 2016 And Rohit’s 2019 Form Vibe.
Well Played Prince 🫡
#Kohli #Hardik #Pant #Arshdeep #Shami #ChampionsTrophy #IndvsBan #RohitSharma #gill #INDvsPAK #AxarPatel #KLRahul #IPL2025 #ODIs #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #Jasprit #Rana pic.twitter.com/67bCXfgGKw— Honest ICTians (@Ziebelduxensn) February 20, 2025
हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया अब उस हार का बदला लेना चाहेगी। टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में भी नजर आ रही है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में जीत हासिल की है तो वहीं, इंग्लैंड को भी उसने अपने घर में हराया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों देशों की टीम
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।
पाकिस्तान
मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेट कीपर), खुशदिल शाह, मुहम्मद ताइब ताहिर, बाबर आजम, इमाम उल हक, उस्मान खान, कमरान गुलाम, आघा सलमान, फहीम अशरफ, सऊद शकील, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद और हारिस रऊफ