IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले सभी के मन में यही सवाल है कि क्या शमी इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। शमी करीब 14 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। चोट से उबरने के बाद के बाद वो टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। इसी बीच दूसरे टी20 मैच में उनकी वापसी को लेकर कुछ पॉजिटिव न्यूज नहीं मिल रही है।
दूसरे मैच में शमी के खेलने को लेकर संशय बना
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार,शुक्रवार को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान शमी को लेकर अच्छे संकेत नहीं मिले हैं। वो अभ्यास सत्र के दौरान अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। हालांकि वो अभ्यास सत्र के दौरान पूरे समय नजर आए। इस दौरान उन्होंने सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ हल्की जॉगिंग की। इसके बाद 34 वर्षीय खिलाड़ी ने नेट पर अभ्यास करने से पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ कुछ मिनट तक गेंदबाजी का अभ्यास किया।
रिपोर्ट में आगे बताया, अभ्यास सत्र के दौरान शमी के दोनों दोनों पैरों पर भारी पट्टियां बंधी हुई थीं। उन्होंने शुरू में हाफ रनर अप से शुरुआत की थी और अपनी रफ्तार को बरकरार रखा था। इसके बाद उन्होंने फुल रनर अप के साथ गेंदबाजी की। लेकिन वो अपनी लय हासिल नहीं कर पाए। बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद नेट से कुछ मिनट का ब्रेक लिया और मोर्केल और मुख्य कोच गौतम गंभीर से बातचीत की। पूरे अभ्यास सत्र के दौरान वो वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे।
चेन्नई की पिच है स्पिनर फ्रेंडली
वहीं, अगर चेन्नई की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने तीन स्पिनर्स को प्लेइंग XI में शामिल किया था। चेन्नई को पिच को देखते हुए फिर से टीम इंडिया तीन स्पिनर्स को ही मौका दे सकती है। इसके अलावा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम इंडिया एक बार फिर से शमी को आराम दे सकती है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें कब प्लेइंग XI में शामिल करता है।