IND vs ENG: भारत ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रन से हरा दिया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार 112 रन और श्रेयस अय्यर (78) तथा विराट कोहली (52) के दमदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 214 रन पर आउट हो गई थी। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। इस मुकाबले में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि किस वजह से इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा।
बटलर ने बताया हार का कारण
टीम की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “पूरे टूर पर हम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पार। हम एक शानदार टीम से हारे हैं। बल्लेबाजी को लेकर हमारे प्लान सही थे, बस हमने इसे अच्छी तरह से लागू नहीं किया। टीम इंडिया ने एक बड़ा स्कोर बनाया था । शुबमन ने शानदार पारी खेली। हमें अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन इसके बाद हम पूरी तरह से फ्लॉप रहे। हमें लंबी पारी खेलने का तरीका खोजना होगा। हम एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ थे जो लगातार चुनौती देती रहती है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए फेल
इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार रही और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (34) और फिल साल्ट (23) ने 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की। हालांकि, डकेट के आउट होने के बाद इंग्लैंड की रनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। टॉम बैंटन (38) और जो रूट (24) ने फिर से पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने उन्हें जल्द ही आउट कर दिया।
अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। गस एटकिंसन ने 38 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। इंग्लैंड का निचला क्रम भी भारतीय गेंदबाजों के आगे कुछ नहीं कर सका। भारत ने इंग्लैंड की पारी को 214 रनों पर समेट दिया।