---विज्ञापन---

ध्वस्त होगा सचिन का महारिकॉर्ड! रोहित शर्मा करेंगे एक और कमाल, लेकिन टॉप पर ही रहेंगे किंग कोहली

रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करने का सुनहरा मौका होगा।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 3, 2025 21:18
Share :
Rohit Sharma

Rohit Sharma IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। लंबे समय बाद रोहित शर्मा अपने पसंदीदा फॉर्मेट में लौटने को तैयार हैं। रोहित ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। टेस्ट में हिटमैन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। रोहित अपनी खराब फॉर्म की वजह से इन दिनों आलोचकों के निशाने पर भी हैं।

रणजी ट्रॉफी में भी भारतीय कप्तान अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशने में नाकाम रहे। हालांकि, हर कोई यह उम्मीद कर रहा है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में अपनी फॉर्म को तलाशने में सफल रहेंगे। हिटमैन के पास इन तीन मैचों में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करने का सुनहरा मौका होगा।

---विज्ञापन---

हिटमैन के नाम होगा एक और बड़ा कीर्तिमान

दरअसल, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 265 मैच खेले हैं। इस दौरान खेली 257 पारियों में हिटमैन ने 49 की औसत और 92 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10,866 रन बनाए हैं। 50 ओवर के फॉर्मेट में रोहित 11 हजार रन पूरे करने से महज 134 रन दूर हैं। रोहित तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर 134 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का सुनहरा मौका होगा।

सचिन ने एकदिवसीय क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने के लिए 276 पारियां खेली थीं। यानी रोहित को सचिन को पीछे छोड़ने के लिए अगली 19 इनिंग्स में सिर्फ 134 रन बनाने हैं। वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने यह मुकाम महज 222 पारियों में हासिल किया था।

रोहित को रास आता है वनडे फॉर्मेट

रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट खूब रास आता है। हिटमैन 50 ओवर के फॉर्मेट में तीन डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं। पिछले साल भले ही रोहित ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले थे, लेकिन वह अच्छी लय में दिखाई दिए थे। उन्होंने 3 पारियों में 52 की औसत से 157 रन जड़े थे। वहीं, साल 2023 में खेली 26 इनिंग्स में भारतीय कप्तान ने 117 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1255 रन ठोक डाले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 9 फिफ्टी निकली थी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 03, 2025 09:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें