IND vs ENG Duke Ball Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में खिलाड़ियों से ज्यादा ड्यूक बॉल विवादों में घिरती हुई नजर आई है। पहले ही मैच में बॉल के विवाद ने तूल पकड़ा क्योंकि बॉल की शेप लगातार खराब हो रही थी। लिहाजा खिलाड़ी कई बार गेंद को अंपायरों के पास ले जाते हुए देखा गया। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज और कप्तान शुभमन गिल की अंपायर से इसे लेकर काफी देर तक बहस भी हुई। इसके बाद इंग्लिश टीम के गेंदबाज भी गेंद की शेप को लेकर बार-बार अंपायर के पास जाते रहे। इसी को लेकर कमेंट्री में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसे लेकर अंपायरों को खरी-खरी सुना दी।
Umpires changing the ball.
---विज्ञापन---Umpires checked 5 balls and all didn’t go through the ring.
Ravi Shastri said, “if the balls cannot go through the ring, then why are they under the box”. pic.twitter.com/RM8OALQLxz
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2025
बॉल्स को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री
भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी और इसी बीच इंग्लिश टीम ने अंपायरों से गेंद को लेकर चिंता जाहिर की और बदलने के लिए कहा। इसके बाद अंपायर ने गेंद को रिंग में डालकर चेक किया और गेंद बदलने का फैसला हुआ। बाहर से एक बॉक्स को अंपायरों के पास लाया गया जिसमें कई सारी गेंदें रखी हुई थीं। जब अंपायर उनमें से किसी एक गेंद का चुनाव कर रहे थे तो उन्होंने एक-एक कर 5 गेंदों को उसमें से पार कराने का प्रयास किया लेकिन एक भी गेंद रिंग का पार नहीं कर पाई। इसका मतलब ये हुआ कि उन सभी गेंदों की शेप खराब थी।
Ravi Shastri – “They checked 5 balls and that didn’t go inside the ring so why are they in the box”. 😂🔥 pic.twitter.com/SQF7NBBy5X
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2025
ऐसे में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसको लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “उन्होंने 5 बॉल्स को चेक किया है और उनमें से एक भी रिंग से नहीं निकल पाई। तो वो सभी गेंद उस बॉक्स में कर क्या रही हैं।”
दोनों टीमों के लिए परेशानी बनी ड्यूक बॉल
इस सीरीज में ड्यूक बॉल दोनों ही टीमों के लिए बड़ी परेशानी बन रही है। गेंद जल्दी ही अपनी शेप खो दे रही है जिसके चलते गेंदबाजों को परेशानी हो रही है। कई बार तो 10 ओवर के बाद ही नई गेंद को बदलना पड़ रहा है। क्रिकेट के कई दिग्गज इस गेंद को लेकर आलोचना करते रहे हैं। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड साल 2020 से ही ड्यूक बॉल की आलोचना करते आ रहे हैं। नई गेंद ज्यादा देर तक ठोस नहीं रह पा रही है और जल्द ही सॉफ्ट हो जा रही है। इसे लेकर आगे क्या काम किया जाता है ये देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: वनडे में फ्लॉप होने के बाद टेस्ट में दिखाया दम, पहली ही पारी में शतक जड़ दिया आलोचकों को करारा जवाब