---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘…गेंद बॉक्स में क्यों रखी हैं’, रवि शास्त्री ने कमेंट्री में अंपायरों को सुनाई खरी-खरी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में ड्यूक बॉल कॉन्ट्रोवर्सी लगातार तूल पकड़ती ही जा रही है। इसे लेकर रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान अंपायरों पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 12, 2025 20:04
Ravi Shastri on Duke Ball Controversy
Ravi Shastri on Duke Ball Controversy

IND vs ENG Duke Ball Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में खिलाड़ियों से ज्यादा ड्यूक बॉल विवादों में घिरती हुई नजर आई है। पहले ही मैच में बॉल के विवाद ने तूल पकड़ा क्योंकि बॉल की शेप लगातार खराब हो रही थी। लिहाजा खिलाड़ी कई बार गेंद को अंपायरों के पास ले जाते हुए देखा गया। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज और कप्तान शुभमन गिल की अंपायर से इसे लेकर काफी देर तक बहस भी हुई। इसके बाद इंग्लिश टीम के गेंदबाज भी गेंद की शेप को लेकर बार-बार अंपायर के पास जाते रहे। इसी को लेकर कमेंट्री में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसे लेकर अंपायरों को खरी-खरी सुना दी।

बॉल्स को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री

भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी और इसी बीच इंग्लिश टीम ने अंपायरों से गेंद को लेकर चिंता जाहिर की और बदलने के लिए कहा। इसके बाद अंपायर ने गेंद को रिंग में डालकर चेक किया और गेंद बदलने का फैसला हुआ। बाहर से एक बॉक्स को अंपायरों के पास लाया गया जिसमें कई सारी गेंदें रखी हुई थीं। जब अंपायर उनमें से किसी एक गेंद का चुनाव कर रहे थे तो उन्होंने एक-एक कर 5 गेंदों को उसमें से पार कराने का प्रयास किया लेकिन एक भी गेंद रिंग का पार नहीं कर पाई। इसका मतलब ये हुआ कि उन सभी गेंदों की शेप खराब थी।

ऐसे में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसको लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “उन्होंने 5 बॉल्स को चेक किया है और उनमें से एक भी रिंग से नहीं निकल पाई। तो वो सभी गेंद उस बॉक्स में कर क्या रही हैं।”

दोनों टीमों के लिए परेशानी बनी ड्यूक बॉल

इस सीरीज में ड्यूक बॉल दोनों ही टीमों के लिए बड़ी परेशानी बन रही है। गेंद जल्दी ही अपनी शेप खो दे रही है जिसके चलते गेंदबाजों को परेशानी हो रही है। कई बार तो 10 ओवर के बाद ही नई गेंद को बदलना पड़ रहा है। क्रिकेट के कई दिग्गज इस गेंद को लेकर आलोचना करते रहे हैं। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड साल 2020 से ही ड्यूक बॉल की आलोचना करते आ रहे हैं। नई गेंद ज्यादा देर तक ठोस नहीं रह पा रही है और जल्द ही सॉफ्ट हो जा रही है। इसे लेकर आगे क्या काम किया जाता है ये देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: वनडे में फ्लॉप होने के बाद टेस्ट में दिखाया दम, पहली ही पारी में शतक जड़ दिया आलोचकों को करारा जवाब

First published on: Jul 12, 2025 08:04 PM

संबंधित खबरें