IND vs ENG ODI Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा का जलवा रहा, तो गेंद से वरुण चक्रवर्ती इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।
एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया की कमान अब रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी होगी। दूसरी ओर, जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड टी-20 में मिली हार का हिसाब वनडे सीरीज में चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 6 फरवी को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
Practice session of team India ahead of England series..!!!#INDvsENG pic.twitter.com/OE5fSiHE9a
— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) February 4, 2025
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा।
कहां देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
कहां देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 107 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 58 मैचों में जीत भारतीय टीम के हाथ लगी है। वहीं, 44 मैचों में मैदान इंग्लैंड ने मारा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इसी रिकॉर्ड को वनडे सीरीज में बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
विराट कोहली, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं, वरुण चक्रवर्ती को भी अब वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है। हालांकि, इंडियन फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।