IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 22 फरवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी करने को लेकर भारत के टी20 टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को छोड़कर किसी का भी बल्लेबाजी क्रम तय नहीं है। उन्होंने कहा कि मैच के हालात को देखते हुए किसी को भी कहीं भी बल्लेबाजी करने को कहा जा सकता है।
बल्लेबाजी क्रम को लेकर अक्षर पटेल ने कही ये बात
बल्लेबाजी करने में हो रहे बदलाव को लेकर उन्होंने कहा, “टीम में सिर्फ बल्लेबाज तय होते हैं। फिर तीसरे से सातवें नंबर तक सभी को कहा जाता है कि मैच के हलात के हिसाब से सभी को बल्लेबाजी करने को कहा जाता है। किसी का कोई निश्चित स्थान नहीं है। केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए यह समान है। टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से सभी को तैयार रहना पड़ता है।
Never seen anyone saying Axar Patel won us the World Cup. Kohli fans take credit even after that mediocre inning, Hardik gets the credit, Bumrah gets his due, but no one acknowledges Axar Patel. He was the main architect of our victory in the final, with maybe the second-best… pic.twitter.com/etGlG41tfR
---विज्ञापन---— Kusha Sharma (@Kushacritic) January 20, 2025
उपकप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि टी-20 टीम तय हो चुकी है। ज्यादा दबाव नहीं है। जब आप लीडर ग्रुप में होते हैं तो आपको कुछ कठोर निर्णय लेने होते हैं। हम इस पर चर्चा करते हैं।”
‘शमी की तारीफ की’
शमी की वापसी को लेकर उन्होंने कहा, “यह टीम के लिए बहुत सकारात्मक बात है। पिछली बार उन्होंने वनडे विश्व कप फाइनल खेला था और ठीक होने के बाद से उन्होंने सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे टूर्नामेंट दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।”
उन्होंने कहा, “जब भी कोई सीनियर खिलाड़ी वापसी करता है, तो इससे टीम को बहुत बढ़ावा मिलता है। हम सभी जानते हैं कि शमी भाई क्या कमाल कर सकते हैं। उनके होने से टीम को फायदा होगा। उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप वाली फॉर्म जारी रखेंगे।