India vs England: भारतीय टीम इस महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस टीम में लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस सीरीज में सिलेक्टर्स की नजरें कुछ बड़े खिलाड़ियों पर रहेंगी, जिसमें एक नाम स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी है। उन्होंने पिछले साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।
पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वो इंग्लिश टीम के खिलाफ तीन विकेट लेने में कामयाब रहे तो वो इतिहास रच देंगे। तीन विकेट लेने की सूरत में हार्दिक स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 21.12 के औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं, वहीं हार्दिक अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
A look at the Suryakumar Yadav-led squad for the T20I series against England 🙌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nrEs1uWRos
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
हार्दिक की जगह अक्षर बने उप-कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने हार्दिक की जगह स्पिनर अक्षर पटेल को टीम का नया उप-कप्तान नियुक्त किया। टीम ने यह फैसला उनकी उपलब्धता और इंजरी की वजह से किया। बता दें कि हार्दिक पहले भी भारत के कप्तान रह चुके हैं और जून 2024 में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उन्हें भारत की टी-20 टीम की कमान संभालने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उन्हें न केवल कप्तानी के लिए नजरअंदाज किया गया बल्कि उनसे उप-कप्तानी का पद भी छीन लिया गया। उनकी जगह पर शुभमन गिल को जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था।
ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन
हार्दिक ने अब तक 109 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 27.87 के औसत से 1700 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार फिफ्टी निकली हैं। गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक ने 26.63 के औसत से अब तक 89 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.18 का रहा है।
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या को क्यों कर दिया गया दरकिनार? इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाकर BCCI ने चौंकाया