TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs ENG: फिर खड़ा हुआ वीजा विवाद, इंग्लैंड के एक और ‘मुस्लिम’ खिलाड़ी को एंट्री से रोका गया!

India vs England Test Series Visa Controversy: 15 फरवरी से होने वाले राजकोट टेस्ट से पहले इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी के वीजा पर विवाद हो गया।

IND vs ENG After Shoaib Bashir Rehan Ahmed Visa Controversy Stopped Rajkot Airport (Image- X)
India vs England Test Series Visa Controversy: हाल ही में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर के वीजा पर बड़ा बवाल मच गया था। बशीर इस कारण इंग्लैंड के लिए हैदराबाद टेस्ट में खेल भी नहीं पाए थे। हालांकि बाद में उन्हें वीजा मिल गया और विशाखापट्टनम टेस्ट में उन्होंने डेब्यू किया था। अब इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी के वीजा पर विवाद छिड़ गया। दरअसल दूसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड की टीम ने फिर से अपना प्रैक्टिस कैंप अबु धाबी में आयोजित किया था। अब 15 फरवरी से होने वाले राजकोट टेस्ट से पहले 12 फरवरी को इंग्लैंड की टीम राजकोट पहुंची तो यहां हीरासर एयरपोर्ट पर गेंदबाज रेहान अहमद के वीजा पर बवाल मच गया। जानकारी के मुताबिक जब इंग्लैंड की टीम ब्रेक के बाद अबु धाबी से लौटी तो एयरपोर्ट पर रेहान के सिंगल एंट्री वीजा पर बवाल मचा। हालांकि कुछ देर बाद रेहान को एंट्री मिल गई और बाद में वह टीम के साथ राजकोट के होटल में भी पहुंचे। ज्यादा जानकारी के अनुसार यह भी पता चला कि अगले 24 घंटे में उनके वीजा से जुड़े विवाद का पूरा पेपरवर्क भी कर लिया जाएगा। यानी वह पूरी तरह से 15 फरवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मौजूद रहेंगे।

शोएब बशीर पर हुआ था तगड़ा विवाद

रेहान अहमद के वीजा मामले में उतना बवाल नहीं हुआ और कुछ देरी के बाद उन्हें एंट्री मिल गई। लेकिन शोएब बशीर का मामला लंबा विवाद खड़ा कर गया था। इस मामले में इंग्लिश मीडिया भी कूद आई थी और बेफिजूल की बयानबाजियां हो रही थीं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इस पर झल्लाहट भरे बयान दिए थे जबकि पूरा मामला था बशीर की लापरवाही का। हालांकि, बाद में उन्हें वीजा मिला था और वह टीम के साथ विशाखापट्टनम में जुड़ गए थे।

सीरीज 1-1 की बराबरी पर

भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। हैदराबाद टेस्ट में जहां इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबरी पर पहुंचाया था। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। रवींद्र जडेजा वापसी कर सकते हैं तो केएल राहुल इस मैच से भी बाहर हो गए हैं। यानी सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं श्रेयस अय्यर बाहर हैं तो रजत पाटीदार के लिए एक और मौका होगा। यह भी पढ़ें- IND vs ENG : न केएस भरत, न ध्रुव जुरेल, सरफराज खान करेंगे विकेटकीपिंग! राजकोट टेस्ट में बदल सकता है टीम का कॉम्बिनेशन यह भी पढ़ें- IPL 2024: क्या मुंबई इंडियंस में बंटे 2 गुट? रोहित, बुमराह और SKY का एक ग्रुप; किस नियम से छोड़ सकते हैं MI


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.