IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है। सीरीज के 5वें मैच से पहले ही भारत 3-1 से आगे जा चुका है। जिसके कारण ही मुंबई टी20आई मैच के बाद टीम इंडिया के ही खिलाड़ी ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनेंगे। जिसमें फिलहाल भारतीय टीम के 1 गेंदबाज और 2 आलरांउडर खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे चल रहा है।
भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में अलग-अलग हीरो सामने आए हैं, जिसके कारण ही इस जीत में कोई एक हीरो ढूढना बहुत ही मुश्किल है। फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने की रेस में इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी नहीं नजर आ रहा है। कुछ मौकों पर आदिल रशीद ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया है।
वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया के मैच विनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज में अब तक 16 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 113 रन देकर 9.42 की औसत से कुल 12 विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान वरुण का इकॉनमी रेट 7.06 का रहा है। चक्रवर्ता का गेंदबाजी में स्ट्रॉइक रेट सिर्फ 8 का रहा है, जोकि बेहद शानदार है। चक्रवर्ती जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वो मुंबई में भी कमाल का प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में सीरीज में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके वरुण ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी बन सकते हैं।
Varun Chakravarthy is having a dream run with the ball in T20 internationals 🙌 pic.twitter.com/12pJhoxTlB
---विज्ञापन---— CricTracker (@Cricketracker) February 1, 2025
अभिषेक शर्मा
स्पिन गेंदबाजी आलरांउडर और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 4 मैच की 4 पारियों में 36 की औसत से 144 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। शर्मा का स्ट्रॉइक रेट इस दौरान 197.27 का रहा है। गेंद के साथ भी अभिषेक शर्मा ने 2 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया है। शर्मा मुंबई के बैटिंग विकेट पर बल्ले के साथ पॉवरप्ले में ही गेम बदल सकते हैं, जिसके कारण ही अभिषेक भी फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने की रेस में हैं।
हार्दिक पंड्या
On we go 🇮🇳❤️ Series sealed! Top, top performance by the team. pic.twitter.com/mmgMwLmTn5
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 31, 2025
तेज गेंदबाजी आलरांउडर हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में 11 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 92 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा पंड्या ने 4 मैच की 4 पारियों में 34.33 की औसत से 103 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है। पंड्या का स्ट्रॉइक रेट इस दौरान 137.33 का रहा है। टीम इंडिया के स्टार आलरांउडर पंड्या ने पिछले 2 मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में वो मुंबई टी20आई में भी बड़ा फर्क ला सकते हैं। जिसके कारण ही यह कहना गलत नहीं होगा कि पंड्या ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने की दौड़ में शामिल रहेंगे।