IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में आर अश्विन में बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने दोनों पारियों में 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
आर अश्विन ने किया ये बड़ा कारनामा
इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। ये उनके टेस्ट करियर का 11वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड था। इसी के साथ उन्होंने मुरलीधरन के सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन ने 114 रन बनाए और 11 विकेट लिए हैं।
Most Player-of-the-Series awards in Test cricket
Muthiah Muralidaran – 11
R Ashwin – 𝟭𝟭#INDvBAN pic.twitter.com/TqIqhLjz6K— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 1, 2024
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
मुथैया मुरलीधरन | 11 |
रविचंद्रन अश्विन | 11 |
जैक कैलिस | 9 |
शेन वॉर्न | 8 |
इमरान खान | 8 |
रिचर्ड हेडली | 8 |
वहीं, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों को पांच बार यह अवार्ड मिला है। विराट कोहली को तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला है। कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और राहुल द्रविड़ को चार बार ये अवार्ड मिला है।
ये भी पढ़ें;- पाकिस्तान के कप्तान की लाइव बेइज्जती! पत्रकार ने कैमरे के सामने ‘लताड़ा’, देखें VIDEO
बने ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आर अश्विन ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस दौरान वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
1⃣1⃣4⃣ runs with the bat
1⃣1⃣ wickets with the ballR Ashwin becomes the Player of the Series for his terrific all-round display 🫡
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ygNcY3QhXd
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
ये भी पढ़ें;- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में भारत की जीत पक्की! अब करना होगा ये काम