---विज्ञापन---

IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव! दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है बाहर

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है,  जिसमें टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। वहीं, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता है। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 22, 2024 08:49
Share :
Team India
Team India

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम को महज 6 विकेट की जरूरत है और 2 दिन का खेल बचा हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया आसानी से ये मैच अपने नाम कर लेगी। पहले मैच में मजबूत स्थिति में होने के बाद अब फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव हो सकता है।

इस दिग्गज गेंदबाज को मिल सकता है आराम 

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच  27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया के नाम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच की टीम के नाम का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। जबकि, संभावना है कि टीम इंडिया कानपुर में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर के साथ मैच खेलने उतरे। कानपुर की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजी के लिए ही जानी जाती है।

---विज्ञापन---

यश दयाल को मिल सकता है मौका 

BCCI ने पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम के नाम का ऐलान किया था। इसमें टीम इंडिया में पहली बार युवा गेंदबाज यश दयाल को भी मौका दिया गया था। हालांकि, यश दयाल को पहले भी टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन तब वो चोट के चलते सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम से बाहर हो गए थे। अब दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के न रहने पर टीम इंडिया में यश दयाल को भी प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। ये यश दयाल का डेब्यू मैच होगा। अगर टीम ने स्पिन गेंदबाज को प्राथमिकता दी तो कुलदीप यादव की प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है।

दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/यश दयाल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

ये भी पढ़ें:- Team India आज इतिहास रचने की ओर, 92 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

ये भी पढ़ें:- ‘उनको सेंचुरी बनाते देखना खुशी दे रहा है’, यादगार वापसी पर शुभमन गिल ने की ऋषभ पंत की जमकर तारीफ

ये भी पढ़ें:-  IND vs BAN: चौथे दिन बारिश से धुल सकता है मैच, क्या कहती है चेन्नई की वेदर रिपोर्ट?

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Sep 22, 2024 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें