IND vs AUS: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने बताया है कि मोहम्मद शमी अपनी चोट से उबर चुके हैं, लेकिन वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं है। इस वजह से वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।
बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी और रिहैब पर नजर रखे हुए है. शमी अपनी एड़ी की चोट से उबर चुके हैं.
🚨 UPDATE ON MOHAMMAD SHAMI. 🚨
---विज्ञापन---– The BCCI confirms Shami will not be added for the remaining Tests of Border Gavaskar Trophy as his left knee has exhibited minor swelling. pic.twitter.com/ZgzLPlc7ov
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 23, 2024
वर्कलोड के कारण पड़ा जॉइंट पर दबाव
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ” शमी ने नवंबर में मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुकाबले बंगाल के लिए 43 ओवर फेंके थे। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ मैच खेले थे। उन्होंने साथ में ही कई अतिरिक्त एडिशनल बॉलिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। इस वजह से उनके जॉइंट पर दबाव पड़ा था। इस वजह से उनके बाएं घुटने में थोड़ी सूजन आ गई है। ऐसे लंबे समय तक गेंदबाजी करने की वजह से होता है।”
– Gave his best for the country at the 2023 World Cup.
– Took injections to participate.
– Missed the IPL.
– Gave his all to recover on time for BGT.
– But swelling knees rules him out.FEEL FOR MOHAMMAD SHAMI…!!! 🥲💔 pic.twitter.com/SJnPvxjoM8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 23, 2024
बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, “मौजूदा मेडिकल एसिसेमेंट के अनुसार, शमी के घुटने को रिकवर होने और गेंदबाजी का लोड लेने में समय लगेगा। इस वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मैचों के लिए फिट नहीं माना गया है।”
वर्ल्ड कप 2023 में लगी थी चोट
मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से उन्हें ऑपरेशन भी कराना पड़ा था। इसके बाद वो आईपीएल, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। शमी ने हाल में ही घरेलू क्रिकेट में वापसी की है।