Yashasvi-Rahul Virat Kohli Salute: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने कमाल कर दिया। भारतीय सलामी जोड़ी ने दूसरी इनिंग में पहले विकेट के लिए 172 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाई। यशस्वी-राहुल की टॉप क्लास बल्लेबाजी का पूरा भारतीय खेमा मुरीद हो गया। विराट कोहली तो खुद को रोक ही नहीं सके और उन्होंने मैदान पर आकर टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स को सलाम ठोका। दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारतीय टीम की कुल बढ़त 218 रन की हो चुकी है।
यशस्वी-राहुल को कोहली ने ठोका सलाम
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। यशस्वी कंगारू बॉलिंग अटैक पर पूरी तरह से हावी नजर आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कमबैक करने का कोई मौका नहीं दिया। यशस्वी आक्रामक अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए, तो राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की। पिछले 14 साल में यह पहला मौका है, जब किसी सलामी जोड़ी ने मेजबान टीम के खिलाफ 150 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप जमाई है। दिन का खेल खत्म होने के बाद जब यशस्वी और राहुल ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तभी विराट कोहली बीच मैदान पर आए और उन्होंने भारतीय ओपनर्स का ताली बजाकर अभिनंदन किया। इसके साथ ही विराट ने यशस्वी-राहुल को उनकी धांसू बल्लेबाजी के लिए सलाम भी ठोका।
Virat Kohli saluting KL Rahul & Yashasvi Jaiswal. What a moment 🇮🇳❤️❤️❤️#AUSvIND #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/CkV1ryFvwb
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 23, 2024
---विज्ञापन---
After bowled out low score in first innings and then batted throughout the day without loss in overseas condition this type of comeback is not everyone’s cup of tea 🔥🔥💯 sensational KL Rahul and Yashasvi Jaiswal 👏👏🇮🇳#INDvAUS #KLRahul #YashasviJaiswal #BGT2024 #TeamIndia pic.twitter.com/wN9e5UwFsM
— Yash k_335 (@335Yash) November 23, 2024
20 साल में पहली शतकीय साझेदारी
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने 172 रन की अटूट पार्टनरशिप के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया। पिछले 20 साल में कंगारू सरजमीं पर भारत की ओर से यह पहली ओपनिंग पार्टनरशिप है। साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने 123 रन की साझेदारी जमाई थी। 2010 के बाद राहुल और यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप जमाने वाली पहली सलामी जोड़ी भी है। यशस्वी-राहुल ने टेस्ट के दूसरे दिन दो सेशन बल्लेबाजी की। 2018 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सेशन बैटिंग की है। इससे पहले 2018 में कोहली और पुजारा ने दो सेशन शानदार बैटिंग की थी।